Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 14 मार्च। तहसील खेरागढ़ के ऊंटगिरी गांव में पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई करते समय एक मकान ढह गया। मकान के मलबे में मां और उसकी नौ महीने की बेटी दब गई। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। यहां बच्ची की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर है।
ऊंटगिरी गांव में गुरुवार को पाइप लाइन डाली जा रही थी। दोपहर एक बजे करीब खुदाई के दौरान गांव के ही रहने वाले अमित का मकान भरभराकर गिर गया। मकान में उस समय अमित की पत्नी सलोनी और नौ साल की बच्ची सोनाक्षी थी। मकान गिरने के बाद अफरातफरी मच गई। मलबे में दबे मां बेटी को बचाने के लिए लोग जुट गए। मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और तुरंत अस्प्ताल भेजा गया। इधर सूचना पर पुलिस भी आ गई। डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया और उसकी मां सलोनी गंभीर है।
लोगों का कहना है कि गांव में अमृत जल योजना के तहत पाइल लाइन डालने का काम चल रहा है। खुदाई करते समय नींव के पास गड्ढा हो जाने से यह हादसा हुआ।
_______________________________________
आगरा, 14 मार्च। जिला जज विवेक संगल, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी और सीजेएम सुधा यादव ने गुरुवार को केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कैदियों के रखरखाव की व्यवस्थाएं देखीं। सुरक्षा प्रबंधों का भी जायजा लिया। उन्होंने कैदियों की समस्याओं को भी जाना।
_______________________________________
आगरा, 14 मार्च। शारदा वर्ल्ड स्कूल, कीठम में बृहस्पतिवार को शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक शिक्षण प्रविधि की महत्ता पर वर्कशॉप का आयोजन किया। जिसका संचालन फिनलैंड की शिक्षिका लॉरा द्वारा किया गया।
वर्कशॉप की शुरुआत में विद्यालय सलाहकार डॉ गरिमा यादव ने सकारात्मक शिक्षण प्रविधि के महत्व पर चर्चा की। शिक्षिका लॉरा द्वारा एक वीडियो दिखाई गई जिसमें नवीन शिक्षण पद्धति को समझाया गया। जिसके पश्चात लॉरा द्वारा ‛वीआईए एडल्ट सर्वे’ सभी विद्यालय शिक्षकों एवं सदस्यों से करवाया गया और उससे प्राप्त परिणामों को व्याख्यायित किया गया।
कार्यशाला में विद्यालय के सीईओ प्रशांत गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, प्रधानाचार्य डॉ. शिवकुमार तिवारी, विद्यालय प्रमुख सहदीप अधिकारी, उपप्रधानाचार्या नीना राठौर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments