मुख्य सचिव आगरा आए, मेट्रो ट्रेन में सफर कर व्यवस्थाएं देखीं
आगरा, 10 मार्च। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने रविवार को आगरा मेट्रो में सफर किया और मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था और स्टेशन के बारे में जानकारी ली।
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र शाम को सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद वे ताजमहल मेट्रो स्टेशन पहुंचे।
मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य सचिव को आगरा मेट्रो के बारे में उसकी विशेषताएं, स्टेशन पर स्थापित की गई आगरा की संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियां, मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को उपलब्ध तथा दी जाने वाली सुविधाओं तथा अन्य विशेषताओं के बारे में बताया।
मुख्य सचिव ने चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आगरा मेट्रो की प्रगति यात्रा को भी देखा। मेट्रो ट्रेन से ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन तथा वहां से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो का सफर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि आगरा देश का 31वां शहर है जहां मेट्रो ट्रेन शुरू हुई है।
आगरा मेट्रो को 30 किलोमीटर में, दो चरणों में बनाया जा रहा है। प्रथम चरण पूर्ण कर लिया गया है और 2026 के पूर्व तक मेट्रो का कार्य पूर्ण हो जाएगा। तब आगरा के एक इलाके से दूसरे इलाके तक कनेक्टिविटी तथा आवाजाही सुगम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आगरा मेट्रो के सभी छह स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों को सिटी बस सेवा से जोड़ा जाएगा। इसमें स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, अस्पताल तथा पब्लिक सेवा के सभी स्थान मेट्रो स्टेशन से सीधे जोड़े जाने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए।
इस मौके पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments