मां के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचीं साइना नेहवाल

आगरा, 11 मार्च। जानी-मानी राष्ट्रीय बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सोमवार को ताजमहल पहुंची। साइना के साथ उनकी मां भी थीं। उन्होंने ताजमहल का दीदार किया। सेंट्रल टैंक पर फोटो शूट कराया। प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। 
साइना तीन साल पहले भी अपने पति के साथ ताजमहल का दीदार करने आ चुकी हैं।
ओलंपियन बैडमिंटन स्टार सोमवार सुबह करीब दस बजे ताजमहल पहुंचीं। सबसे पहले वह डायना बैंच पर पहुंचीं। यहां पर उन्होंने फोटो शूट कराया।
उन्होंने गाइड से ताजमहल के इतिहास के बारे में जानकारी ली। डायना टैंक पर करीब आधे घंटे का समय गुजारा। इसके बाद वे ताज की मुख्य गुंबद पर चली गईं। वहां पर उन्होंने काफी देर तक फोटो सेशन कराया। ताज का दीदार करने आए लोगों ने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को पहचान लिया। उन्होंने उनके साथ सेल्फी ली। साइना ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। साइना करीब एक घंटे तक ताजमहल में रहीं।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments