दबंगों ने घुड़चढ़ी रोकी, पुलिस के पहुंचने पर हुई रस्म पूरी
आगरा, 13 मार्च। अछनेरा थाना क्षेत्र के हंसेला गांव में मंगलवार की सुबह युवक की घुड़चढ़ी के दौरान लोगों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने गांव में घुड़चढ़ी की रस्म न करने की बात कही। धमकी दी कि परिणाम अच्छा नहीं होगा। इससे दूल्हा पक्ष के लोगों में आक्रोश फैल गया। दोनों पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत किया। इसके बाद घुड़चढ़ी की रस्म पूरी कराई गई।
हालांकि दबंगों के कुछ स्वजातीय लोगों ने ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन वे अपनी दबंगई के आगे मानने को तैयार नहीं थे। इसी दरम्यान दूल्हे के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों में से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद घुड़चढ़ी की रस्म पूरी करवाई गई। थाने पहुंचे गांव के सम्भ्रांत लोगों के बीच दबंगों ने अपनी गलती मान ली। इसके बाद समझौता हो गया। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति की वजह से मामला बिगड़ने से पहले काबू कर लिया गया। घुड़चढ़ी रोकने का वीडियो वायरल हो रहा है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments