Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 13 मार्च। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बुधवार को ताजगंज थाने में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद, कर्मचारियों और उर्स कमेटी के विरुद्ध कार्रवाई को ताजगंज थाने में तहरीर दी। तहरीर में शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद ताजमहल में शाहजहां के उर्स का आयोजन कराने पर सवाल उठाए गए हैं।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के मंडल अध्यक्ष मनीष कटारा ने बताया कि दो फरवरी को जिले में धारा-144 लागू कर दी गयी थी। ताजमहल में छह से आठ फरवरी तक शाहजहां के उर्स का आयोजन किया गया। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने सूचना का अधिकार में पुलिस आयुक्त से उर्स की अनुमति दिए जाने की जानकारी मांगी थी। उन्हें बताया गया कि आयोजनकर्ता एवं एम्परर शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के द्वारा धारा-144 के तहत कार्यक्रम आयोजन की कोई अनुमति नहीं ली गई।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आगरा के अधीक्षण पुरातत्वविद एवं अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ एम्परर शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी व अन्य ने धारा-144 का उल्लंघन करके उर्स का आयोजन किया। ताजमहल में बेवजह हजारों लोगों को इकट्ठा किया गया। महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने थाना ताजगंज में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं शाहजहां उर्स कमेटी के विरुद्ध तहरीर दी। मुकदमा नहीं लिखे जाने पर संगठन न्यायालय से मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास करेगा।
______________________________________
आगरा, 13 मार्च। थाना खंदौली क्षेत्र स्थित एक मैरिज होम में दावत के दौरान तंदूरी रोटी पहले लेने को लेकर विवाद हो गया। विवाद में घराती और बरातियों में मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले उपद्रवी भाग निकले। घटना पीली पोखर गांव की है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सोमवार को शादी समारोह था। खाने के बाद ज्यादातर बराती चले गए थे। रात करीब एक बजे कुछ बराती और कन्या पक्ष के लोग ही मौजूद थे। इसी दौरान तंदूरी रोटी को लेकर घराती पक्ष और बरातियों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे। इसमें कई लोग घायल हो गए। बताया गया है कि नशे में धुत कुछ लोगों के बीच मैरिज होम में मारपीट हुई थी। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments