होली नजदीक देख खोया मंडी में छापा, सात नमूने लिए
आगरा, 13 मार्च। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को खोया मंडी में छापेमारी करके सात नमूने जांच के लिए भेजे।
छापेमारी से मंडी में अफरातफरी मच गई। मिलावटखोरों में भगदड़ मच गई। होली से पहले टीम मिलवाटखोरी के खिलाफ सक्रिय है। जांच में नमूने फेल निकले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
होली के त्योहार पर मिठाइयों की बिक्री में तेजी से इजाफा होता है और इस तेजी का फायदा मिलावट खोर भी उठने लगते हैं इसीलिए बाजार में होली से पहले ही नकली खोया की आपूर्ति जानकारी भी सामने आती है।इसी के मद्देनजर खाद विभाग के जिला खाद्य अधिकारी अमित औषधि विभाग के साथ संयुक्त रूप से खोया मंडी पहुंच गए। छापेमारी की जानकारी मिलते ही मंडी में स्थित व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
टीम ने मंडी में करीब सात प्रतिष्ठानों से नमूने लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया। जिला खाद्य अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि होली से पहले खोया मंडी में छापेमारी की गई है। जिसके तहत सात नमूने लिए गए। नमूने अगर फेल निकलते हैं तो संबंधित प्रतिष्ठान पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments