मुंबई की डिटेक्टिव एजेंसी सक्रिय हुई और आगरा में पकड़ा गया ब्रांडेड कंपनियों का ढेर सारा नकली माल

आगरा, 15 मार्च। शहर में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बड़ी संख्या में नकली माल बनाया जा रहा था। मुंबई की आईपी इन्वेस्टिगेशन डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को नकली माल के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई की। इस गोदाम पर टीम को काफी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली माल बरामद हुआ। डिटेक्टिव कंपनी दिसंबर से नकली माल बनाने वालों का पीछा करने में लगी हुई थी।
थाना एत्माददौला क्षेत्र के नुनिहाई में नामी कंपनियों के प्रोडक्ट अवैध रूप से बनाये जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर की गई इस छापामार कार्रवाई में काफी मात्रा में तैयार किया गया नकली माल और रॉ मैटेरियल बरामद हुआ, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
नामी कंपनियां की तरफ से हायर की गई आईपी इन्वेस्टिगेशन डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को इसकी जानकारी दी गई थी। इसके बाद डिटेक्टिव कंपनी के नॉर्थ इंडिया के प्रभारी संजीव कुमार द्वारा नकली माल बनाने वालों पर नजर बनाई जाने लगी। संजीव कुमार ने बताया कि दिसंबर से ही वह नकली माल बनाने वालों के संपर्क में थे।
इस दौरान कई बार उनकी एक महिला से बात हुई जो उन्हें कभी दिल्ली तो कभी अन्य कई शहरों में मिलने की कहती थी। आखिरकार उनकी मीटिंग आगरा में फिक्स हुई। वह आगरा पहुंचे और एक व्यक्ति से उन्होंने मुलाकात की। जब उन्होंने गोदाम पर जाकर देखा तो वहां कई कंपनियों के नाम से नकली माल बनाने का काम किया जा रहा था।
नुनिहाई क्षेत्र में स्थित गोदाम में टाटा कंपनी की नकली चाय, मूव, बीट, हार्षिक, फेवीक्विक सहित कई ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट बनाने का काम किया जा रहा था। कुछ माल पहले से ही तैयार किया जा चुका था। नए माल को तैयार करने के लिए रॉ मैटेरियल भी रखा हुआ था, जिसकी कुल कीमत करीब आठ से दस लाख रुपये बताई जा रही है।
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments