Agra news: खबरें आगरा की....

आगरा से खजुराहो के लिए वंदे भारत ट्रेन
आगरा, 12 मार्च। जिले को एक और वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद से दस नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो भी शामिल है। यह ट्रेन शाम करीब साढ़े चार बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंची। यहां पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश व एमएलसी विजय शिवहरे ने ट्रेन का स्वागत किया। लोगों ने ट्रेन पर फूल बरसाए। इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया गया।
हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 13 मार्च से शुरू होगा। ट्रेन सोमवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से सुबह छह बजे चलकर सुबह 7.45 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेग। वापसी में ट्रेन रात को 9.05 बजे कैंट स्टेशन आएगी। इससे पहले भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत आगरा होकर चल रही है।
________________________________________
मेट्रो लाइन का तार नीचे सड़क पर गिरा, कई को लगा झटका
आगरा, 12 मार्च। ताजगंज में होटल ताज व्यू चौराहे पर मेट्रो लाइन के नीचे सड़क पर बिजली का तार गिर गया। इस तार में दौड़ रहे करंट से बाइक सवार युवक सहित के कई लोगों को जोरदार झटका लगा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
ये घटना विगत रात लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है। ताज व्यू चौराहे पर मेट्रो लाइन के नीचे से जब लोग गुजर रहे थे, तो वहां टूटे पड़े तार की चपेट में आ गए। एक बाइक सवार को जोरदार करंट लगा। इसके बाद करंट लगने का क्रम शुरू  हो गया। कई लोग करंट की चपेट में आए, इसके बाद लोगों ने राहगीरों को सावधान कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना  लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
________________________________________
गुरुद्वारा गुरु के ताल के सामने फिर एक्सीडेंट, महिला की जान गई
आगरा, 12 मार्च। थाना सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने मंगलवार को एक और एक्सीडेंट हुआ। कंटेनर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने नेशनल हाईवे पर कंटेनर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर पथौली निवासी आशाराम अपनी पत्नी राजावती के साथ जा रहे थे। टक्कर में 50 वर्षीय राजावती की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशा राम के भी चोटें आईं। टक्कर के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया। पुलिस कंटेनर चालक की तलाश कर रही है।
बता दें कि गुरुद्वारा गुरु का ताल कट ब्लैक स्पॉट में आता है। गुरु के ताल के सामने ही पिछले दिसंबर में भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें ऑटो में सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी। ऑटो दो ट्रकों के बीच फंस गया था। इसके बाद पुलिस ने उस कट के 50 मीटर एरिया को नो एक्टिविटी जोन बनाया था। सख्ती की गई थी। लगातार हादसों के बाद भी रोड इंजीनियरिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया। ब्लैक स्पाट पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है। इसके बाद भी हादसों पर अंकुश नहीं लग सका है।
________________________________________
खुराना अध्यक्ष, ब्रजेश महासचिव बने
आगरा, 12 मार्च। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल (फेम) की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती की अध्यक्षता में होटल सी.पी.पैलेस, खंदारी में हुई। बैठक में राजेश खुराना को फेम का जिलाध्यक्ष एवं ब्रजेश पंडित को जिला महामंत्री घोषित किया गया। राजेश खुराना ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार अप्रेल के प्रथम सप्ताह तक फेम की कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। ब्रजेश पंडित ने कहा कि सभी वर्गों के व्यापारियों को फेम का सदस्य बनाया जाएगा। बैठक में शिवम गर्ग, धर्मवीर कौशिक, दीप बघेल, अनुज सिंघल, अमन, संतोष सिंह, चंद्रभान, मनोज शर्मा, राजपाल राजपूत, नीतेश उपाध्याय, लिली गोयल, अमित बजाज, पूरण चंद्र वर्मा, जीतेश कुमार आदि मौजूद रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments