मानस नगर में रिहायशी इलाके के बीच जूता फैक्ट्री में भीषण आग

आगरा, 14 मार्च। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मानसनगर में स्थित एक जूते की फैक्ट्री में गुरुवार की तड़के आग लग गई। फायर ब्रिगेड की पांच दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
मानसनगर में अजीत फुटवियर के नाम से जूते की फैक्ट्री है। फैक्ट्री रिहायशी इलाके के बीच में है। लोगों ने बताया कि रात करीब 4.30 बजे आस-पास के लोगों ने फैक्ट्री में आग की लपटें उठते देखीं। उन्होंने सूचना फैक्ट्री मालिक को दी। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोग दहशत में आ गए।
फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रमों में धमाके हो रहे थे। फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। उन्हें आशंका थी कि आग उनके मकान को चपेट में न ले ले। आग की लपटें करीब एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। 
एफएसओ संजय प्लेस सोमदत्त सोनकर ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 5.40 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत ही दमकलों को रवाना कर दिया गया। पांच दमकलों ने सुबह करीब सात बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री दो फ्लोर में बनी हुई है। नीचे के फ्लोर में अडेहसिव के चार-पांच ड्रम रखे थे, उनमें भी आग लग गई। हालांकि अग्निशमन कर्मियों ने फैक्ट्री परिसर के चौथाई हिस्से में ही आग को नियंत्रित कर लिया। आग लगने का सही कारण तुरंत ज्ञात नहीं हो सका।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments