आगरा, फतेहपुरसीकरी में सात मई को होगा लोकसभा सीटों के लिए मतदान, पूरे देश में सात चरणों में चुनाव
नई दिल्ली, 16 मार्च। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार 543 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित किए जाएंगे। वोटों की गिनती चार जून को होगी।
19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे। 13 मई को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा। 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का चुनाव होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। आगरा में तीसरे चरण में सात मई को वोट पड़ेंगे।
पिछली बार आगरा में दूसरे चरण में मतदान हुआ था। चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आगरा में 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। 19 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे। 22 अप्रैल को नाम वापसी की तारीख होगी। सात मई को आगरा और फतेहपुर सीकरी सीट पर मतदान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार युवा वोटर अच्छी संख्या में हैं। 18 से 19 साल की 85 लाख महिला वोटर हैं। 19-29 साल के 19.74 करोड़ वोटर हैं। 1.8 करोड़ वोटर पहली बार वोट डालेंगे। इस बार 85 साल के वोटर घर से ही वोट दे सकेंगे।
लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्कम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। _______________________________________
Post a Comment
0 Comments