सुबह से शुरू हुआ होलिका पूजन, दहन रात 11.15 बजे बाद
आगरा, 24 मार्च। पूरे जिले में आज रविवार की रात को तीन हजार से अधिक स्थानों पर होलिका दहन होगा। होलिका दहन पर भद्रा होने के कारण रात 11.15 बजे बाद होलिका दहन होगा। होलिका दहन और होली पर किसी भी प्रकार का हुड़दंग न हो इसके लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है।
होलिका दहन के समय देहात से लेकर शहर तक पुलिस मुस्तैद रहेगी। एसीपी, थाना प्रभारी और बीट आफिसर अपने क्षेत्र में नजर रखेंगे। दहन के बाद होली खेलने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। पूर्व में जिन क्षेत्रों में झगड़े हुए हैं, उनको भी चिन्हित किया गया है। वहां पर भी पुलिस नजर रखेगी। वहीं, प्रत्येक थाना क्षेत्र में क्यूआरटी बनाई गई है। 110 से अधिक बैरियर लगाए गए हैं।
महिलाओं ने सुबह ही होलिका का पूजन किया। दोपहर तक बड़ी संख्या में महिलाएं पूजन के लिए पहुंची। भद्रा काल में होली की पूजा की जा सकती है। सूर्यास्त के बाद अगले ढाई घंटे तक यानी प्रदोष काल में भद्रा रहे तो भी पूजा कर सकते हैं, लेकिन होलिका दहन भद्रा दोष खत्म होने के बाद करना चाहिए, इसलिए शाम 6.24 से 6.48 तक होली पूजा का मुहूर्त रहेगा। ये गोधूलि बेला का समय होगा। वहीं, होलिका दहन का मुहूर्त रात 11.15 से 12.25 तक रहेगा।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments