आगरा के मूल निवासी पूर्व वायु सेना प्रमुख भदौरिया भाजपा में शामिल

आगरा, 24 मार्च। पूर्व वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें गाजियाबाद से चुनाव लड़ा सकती है। भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में वह पार्टी में शामिल हुए। उनके साथ ही तिरुपति के पूर्व सांसद और रिटायर्ड आईएएस बराप्रसाद राव भी भाजपा में शामिल हुए।
भदौरिया जिले की बाह तहसील के गांव कोरथ के रहने वाले हैं। उनका विवाह भी आगरा से ही हुआ। आगरा के होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान की छोटी बहन आशा उनकी पत्नी हैं। राकेश चौहान ने बताया कि आरकेएस भदौरिया ने कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, बांग्लादेश से डिफेंस स्टडीज में स्नातकोत्तर की डिग्री ली। वायुसेना में विशिष्ट सेवा के लिए राकेश सिंह को परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और वायु सेना पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उनके पिता ग्वालियर में रहते हैं।
पूर्व एयरफोर्स चीफ भदौरिया का स्वागत करते हुए विनोद तावड़े ने कहा कि उन्होंने एयरफोर्स में रहते हुए 4315 घंटे की फ्लाईंग की। इनकी खासियत यह है कि आत्मनिर्भर भारत का अभियान जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चलाया गया उसमें इनकी सक्रियता रही।
पूर्व एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा कि मैं भाजपा नेताओं को धन्यवाद देता हूं कि मुझे सदस्यता लेने का मौका दिया और मैं फिर से देश की सेवा कर सकूं। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments