Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 23 मार्च। शनिवार को शहीद दिवस था। आजादी के परवानों को समर्पित इस खास दिवस पर संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक सूना रहा। अफसोस इस बात का था कि शहीदों की प्रतिमाओं को एक ही माला पहनाई गई थी। उंगलियों पर गिनने लायक लोग वाचनालय में थे। शायद उनकी गोष्ठी चल रही थी। राजनेता, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि नजर नहीं आए। उनका स्मरण करते हुए चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं कृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, लाला लाजपत राय सहित अन्य की प्रतिमाओं के पास पहुंचने वाले लोग ही नहीं थे। यह शहर के लिए चिंता का विषय है।
यह वही शहीद स्मारक है जहां दिन भर चहल पहल रहती है। लेकिन खास दिन लोग होली मिलन समारोहों में व्यस्त रहे। शहीदों की कुर्बानी भूल गए। मनीष के अनुसार यह स्थल साल में कम से कम एक दिन तो गुलजार रहे। इसके लिए सरकारी विभागों की तरफ से प्रयास किए जा सकते हैं। यही नहीं प्रत्येक प्रतिमा पर क्रांतिकारी के व्यक्तित्व और कृतित्व का संक्षिप्त ब्योरा भी अंकित होना चाहिए।
_______________________________________
आगरा, 23 मार्च। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का शनिवार को बहिष्कार किया।
प्रदेश भर के कॉपी जांचने में लगे शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंच कर मूल्यांकन का संपूर्ण बहिष्कार किया। मृत शिक्षक के परिवार की सहायता के लिए की गई मांगों पर निर्धारित समय में शासन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया इसके विरोध में बहिष्कार किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ भोज कुमार शर्मा का कहना है कि सरकार की उदासीनता दुर्भाग्यपूर्ण है। शुक्रवार को संगठन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब शासन मांगें नहीं मानेगा तब तक बहिष्कार जारी रहेगा।
आगरा के पांच केंद्रों पर साढ़े सात लाख कॉपियों का मूल्यांकन होना है। इसके लिए राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज, आरबीएस, एनसी वैदिक, नगर निगम हाई स्कूल और एमडी जैन इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।
माध्यमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रानी शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षकों ने अनुशासित रहकर किसी भी केंद्र पर मूल्यांकन नहीं किया। बहिष्कार को प्रदेश कार्य समिति के सदस्य दिनेश चंद्र गुप्ता जिला मंत्री डॉ भीष्म पाल सिंह, लक्ष्मीकांत त्यागी ,योगेश कुमार गुप्ता, धीरज सिंह ,चूड़ामणि सिंह, राजेश गुप्ता, मनमोहन सिंह चाहर ,सुरेश चाहर, प्रमोद चाहर,चंचल बंसल ,सल्तनत फिरोज, मकसूद अली आदि ने सफल बनाया।
_______________________________________
आगरा। मशीनरी एंड हार्डवेयर एसोसिएशन का होली मिलन समारोह शनिवार को क्राउन प्लाजा बेलनगंज पथवारी पर आयोजित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता एडवोकेट ने सभी पदाधिकारियों को होली की शुभकामनाएं दी। पंकज खंडेलवाल, चेतन जिंदल, डब्बू पंडित, सुधीर महेश्वरी, मनोज छाबड़ा, अरुन मित्तल, जवाहर गुप्ता, विवेक गुप्ता, निर्मल जैन, मनोज मंगवानी, भरत छोटे चंदानी, अशोक गुप्ता, विजय अग्रवाल उपस्थित थे। संचालन महामंत्री चेतन जिंदल ने किया।
_______________________________________
आगरा। चेतना इंडिया के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन चेतना कार्यालय पर किया गया। इस अवसर पर हास्य व्यंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए कविवर हुड़दंग स्मृति सम्मान श्री अशोक अश्रु को प्रदान किया गया।
नीलेरद्र श्रीवास्तव ,सुधीर शर्मा ,चंद्रशेखर शर्मा, विनय बंसल,अनिल भंडारी अनिल अंजुमन, दयाल प्यारी नंदा और गायत्री देवी डॉ आसीम आनंद ने हास्य कविताएं प्रस्तुत की। आचार्य शैलेंद्र कुलश्रेष्ठ, पूजा तोमर, सुशील सरित, सुभाष सक्सेना, दुर्ग विजय सिंह दीप, संतोष कुलश्रेष्ठ, रूपेश मल्होत्रा ने भी प्रस्तुति दी।
_______________________________________
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार को हुआ। पहले दिन की शुरुआत विश्वविद्यालय प्रार्थना, कुलगीत एवं एंव एनएसएस गीत से हुई, विश्वविद्यालय परिसर से स्वयंसेवकों के अनेक समूह अपने-अपने निर्धारित स्थान पर गए जहाँ उन्होंने श्रमदान किया। इन जगहों में आसपास के गाँव एवं यमुना नदी के किनारे को भी शामिल किया गया।
ग्राम सभा में प्रधान के माध्यम से एवं नगर निगम क्षेत्र में पार्षद के माध्यम कार्य संपन्न किए जाएँगे। विद्यार्थियों के दल ने विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित जागरूकता अभियान एवं अन्य कार्यक्रम जैसे रैली एवं सर्वे आदि में हिस्सा लिया। श्रमदान के पश्चात विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इसी क्रम में शिविर के दूसरे दिन 24 मार्च को इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। डॉ मंजू सिंह, विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी मुख्य अतिथि होंगी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments