एंग्लो बंगाली कॉलेज मामले में डीआईओएस और बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज
आगरा, 08 फरवरी। एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कॉलेज मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक पर फर्जी शपथपत्र तैयार कराने का आरोप लगा है। डीआईओएस व कार्यालय के बाबू नवीन गुप्ता के खिलाफ इसे लेकर थाना नाई की मंडी में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह एफआईआर सुरौठी निवासी भूपेंद्र कुमार ने दर्ज कराई है। आरोप है कि डीआईओएस दिनेश कुमार व कार्यालय सहायक नवीन कुमार गुप्ता ने कॉलेज के प्रबंधक देवजीत घोष पर दबाव बनाने के लिए एक जुलाई, 2023 को फर्जी शपथ पत्र तैयार किया।
इन्होंने शपथ पत्र के बिंदु नंबर पांच पर लिखा कि डाक प्रेषण पंजिका तीन जुलाई, 2023 तक कार्यालय के बाबू केएम त्यागी पर रही। उनका आरोप है कि डीआईओएस को एक जुलाई को ये कैसा पता चला कि तीन जुलाई तक पंजिका उक्त बाबू के पास रही। इससे साफ जाहिर होता है कि डीआईओएस ने कूटरचित शपथ पत्र तैयार करवाया।
आरोप है कि डीआईओएस ने जेडी के आदेश को ताक पर रखते हुए प्रबंध समिति के चुनाव को मान्यता दे दी। शिक्षक संघ भी दो शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने को लेकर डीआईओएस को घेरे हुए है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments