ताजमहल में उर्स का विरोध कर रहे हिंदू महासभा के नेता घरों में नजरबंद

आगरा, 08 फरवरी। ताजमहल में उर्स का विरोध कर रहे अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को गुरुवार को पुलिस ने उनके घरों में नजरबंद कर दिया। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने यह जानकारी देते हुए इस कार्रवाई को प्रशासन की तानाशाही करार दिया और विरोध करने के मौलिक अधिकार का हनन बताया।
प्रवक्ता ने कहा कि ट्रांस यमुना क्षेत्र की निवाड़ी महासभा के महिला मोर्चे की मंडल अध्यक्ष मीना दिवाकर सुबह घर से हाथ में थाली और केसरिया ध्वज लेकर ताजमहल जाने के लिए निकलीं तो पुलिस फोर्स ने रोक लिया और जबरन घर के अंदर नजरबंद कर दिया। पुलिस फोर्स मीना दिवाकर के घर पहुंच गया। इसीतरह महासभा के जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा के घर पर थाना जगदीशपुरा का पुलिस फोर्स सुबह 11 बजे पहुंच गया और उन्हें भी घर पर ही नजरबंद कर दिया गया। इन नेताओं की ताजमहल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने की योजना थी।
संजय जाट ने कहा कि ताजमहल के अंदर उर्स के खिलाफ महासभा अदालत में भी याचिका दायर कर चुकी है, जिसको लेकर अदालत ने उर्स आयोजन समिति को नोटिस जारी किया हुआ है। इस मामले में अगली सुनवाई चार मार्च को प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि उर्स कमेटी को न्यायालय में याचिका के मद्देनजर उर्स कार्यक्रम रद्द कर देना चाहिए था। 
बताया जाता है कि हिंदू महासभा के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन रात से ही सतर्क था। बुधवार रात करीब 12:30 बजे मीना दिवाकर के घर पर थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी का फोर्स, मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित के घर पर शाहगंज थाने का फोर्स और जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा के घर पर थाना जगदीशपुरा का फोर्स पहुंच गया था और चेतावनी देकर रात्रि में चला गया था। 
____________________________________






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments