ताजमहल में सचिन तेंदुलकर को देख लग गई प्रशंसकों की भीड़, विशेष विमान से आए, चालीस मिनट रहे और वापस मुंबई लौट गए

आगरा, 15 फरवरी। भारत रत्न और मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ गुरुवार को यहां ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। सचिन को ताजमहल में देखकर कड़ी सुरक्षा के बावजूद प्रशसंकों की भीड़ लग गई। 
पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ दोपहर करीब तीन बजे शिल्पग्राम पार्किंग में पहुंचे। जहां से गोल्फ कार्ट में सवार होकर वह ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचे। पूर्वी गेट पर सचिन तेंदुलकर को देख उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सचिन के आने की जानकारी पर पर्यटन पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। सुरक्षा कर्मियों ने सचिन तेंदुलकर के आसपास सुरक्षा घेरा बना लिया। सुरक्षा घेरे में ही उन्हें रॉयल गेट तक ले जाया गया।
रॉयल गेट पर पहुंचकर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी के साथ फोटो सेशन भी कराए। कई एंगल में फोटो खिंचवाए। इसके बाद वह डायना बैंच पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने वीडियोग्राफी के साथ फोटो सेशन कराया। सचिन तेंदुलकर को ताजमहल में मौजूद पर्यटक तुरंत पहचान गए और उनके साथ फोटो खिंचाने व उनकी एक झलक पाने की होड़ ताजमहल परिसर में मचने लगी।
डायना टेबल पर फोटो खिंचाने के बाद सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ मुख्य स्मारक पर पहुंचे। जहां उन्होंने ताजमहल के ऊपर की गई नक्काशी और उसके इतिहास के बारे में गाइड से जानकारी ली। सचिन ने अपने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।
ताजमहल के दीदार के दौरान सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर के साथ डीसीपी सिटी सूरज राय, डीसीपी वेस्ट, एसीपी ताज सुरक्षा सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे। सचिन करीब 40 मिनट तक ताजमहल में रहे।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ चार्टर्ड प्लेन से दोपहर करीब दो बजे यहां आए। एयरपोर्ट से पहले वे होटल आए। यहां से ताजमहल देखने पहुंचे। ताज को देखने के बाद वापस मुंबई के लिए चले गए। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments