आगरा मेट्रो की सुरक्षा के लिए पहले चरण में 135 जवान तैनात

आगरा, 15 फरवरी। शहर में मेट्रो ट्रेन के उदघाटन का समय नजदीक आने के साथ मेट्रो स्टेशन और सुरक्षा के लिए बनाई गई स्पेशल फोर्स की तैनाती कर दी गई है। आगरा मेट्रो का मार्च माह में शुभारंभ होने की बात कही जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उदघाटन कर सकते हैं। ऐसे में अब मेट्रो स्टेशन और ट्रेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के विशेष सुरक्षा बल को दे दी गई है। 
गुरुवार को चौथी बटालियन एसएसएफ के कमांडेंट राम सुरेश यादव ने सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जानकारी दी। कमांडेंट यादव ने बताया कि एसएसएफ जवानों की ड्यूटी शुरू कर दी गई है। ये एक डिपो और तीन स्टेशनों की सुरक्षा करेंगे। इन जवानों को खास तौर पर ट्रेंड किया गया है।
ये मेट्रो की सुरक्षा के साथ यात्रियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखेंगे। पहले चरण में 135 जवानों को तैनात किया गया है। ये तीन पालियों में तैनात रहेंगे। ये सामान और यात्रियों की चेंकिंग करेंगे। सुरक्षा से संबंधित हर पहलू का ये ध्यान रखेंगे। आगे जैसे-जैसे मेट्रो बढेंगी तो जवानों की संख्या भी बढ़ाएंगे।
लखनऊ और कानपुर मेट्रो की तरह आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन व ट्रेनों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आगरा मेट्रो के सभी परिसर व स्टेशनों पर भी कोई ऐसी जगह नहीं होगी जो सीसीटीवी कैमरे के दायरे में न हो। इसके साथ ही आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन पर महिलाओं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए महिला सुरक्षाकर्मी और हाउसकीपिंग स्टाफ की तैनाती किया गया है।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments