ताजमहल में पर्यटकों ने लहराया मलेशिया का झंडा, एएसआई ने मांगी रिपोर्ट
आगरा, 15 फरवरी। ताजमहल में गुरुवार को कुछ पर्यटक मलेशिया का झंडा लेकर पहुंच गए। उन्होंने झंडे के साथ फोटो भी खिंचवाए। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ए एस आई) के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी है।
ताजमहल में गुरुवार सुबह करीब नौ बजे मलेशिया के पर्यटकों का एक दल पहुंचा। पर्यटक दल में 8 से 10 महिलाएं थीं। उन्होंने फोटोग्राफी कराई, वीडियो बनाए। ये महिलाएं वीडियो प्लेटफार्म से सेंट्रल टैंक के पास पहुंचीं तो उन्होंने अपने देश का झंडा निकाल लिया और उसके साथ फोटो खिंचवाई। यह सब चलता रहा मगर, सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान और एएसआई के कर्मचारियों ने उन्हें नहीं टोका।
पर्यटक उनका वीडियो बनाने लगे। किसी टूरिस्ट गाइड ने भी पर्यटक दल की ओर से झंडा लहराने का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।
गौरतलब है कि ताजमहल में किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं किया जा सकता है। किसी भी तरह के प्रचार से संबंधी कपड़ा, पोस्टर या बैनर भी प्रतिबंधित है। सिर्फ धार्मिक वक्तव्य लिखे कपड़े पहनकर ही लोग जा सकते हैं। बिना अनुमति के कोई कार्य ताजमहल में नहीं हो सकते हैं। जब कोई पर्यटक एंट्री के लिए ताजमहल के गेट पर पहुंचता है तो उनके बैग के साथ ही कपड़ों की भी तलाशी ली जाती है।
ऐसे में ये पर्यटक अपने साथ झंडा ले गए, एंट्री गेट पर तलाशी लेने वाले सीआईएसएफ के जवानों को इसकी जानकारी तक नहीं हुई। इससे लगता है कि पर्यटकों की तलाशी में लापरवाही बरती जा रही है।
इससे पहले भी ताजमहल में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे़ हुए हैं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments