मंडलीय उद्योग बंधु बैठक में छाए रहे सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र के मुद्दे, मंडलायुक्त ने लापरवाह अधिकारियों को जारी की चेतावनी
आगरा, 07 फरवरी। मंडलायुक्त ऋतु महेश्वरी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंडल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र की समस्याएं हावी रहीं। बैठक में नुनिहाई और फाउंड्री नगर की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। एनएच-19, सिकंदरा-बोदला रोड, खंदौली कट, हरिपर्वत-सेंट जोंस रोड को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए। मंडल के अन्य जिलों की समस्याओं को भी बैठक में रखा गया।
मंडलायुक्त सभागार में हुई इस बैठक में औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा में सर्विस रोड, सड़क मरम्मत, अतिक्रमण, प्रकाश व्यवस्था, सफाई, सीवर, पेयजल की व्यवस्था की समस्या पर कार्यवाही व अनुपालन आख्या तलब की गई। मंडलायुक्त ने सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण पर नाराजगी जताई तथा 25 फरवरी तक सभी निष्प्रयोज्य गाड़ियों को हटाकर रिपोर्ट देने के कड़े निर्देश दिए। फैक्ट्री ऑनर्स एसोसिएशन ने विद्युत पोल कार्य को ठीक से न किए जाने की शिकायत पर मंडलायुक्त ने क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा तथा संबंधित अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध चेतावनी जारी करने, जिम्मेदारी तय करने के कड़े निर्देश दिए तथा आरएम यूपीसीडा तथा फैक्ट्री ऑनर्स एसोसिएशन को संयुक्त सर्वे कर सत्यापन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
यूपीएसआईडीसी क्षेत्र सिकंदरा में सीवर लाइन बिछाने से हुए असमतलीकरण तथा अधूरे कार्यों की शिकायत पर अनुपालन न होने पर अपूर्ण कार्य योजना बनाए जाने पर मंडलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा संबंधित के विरुद्ध चेतावनी जारी करने व शासन में रिपोर्ट प्रेषित करने के कड़े निर्देश दिए। यूपीएसआईडीसी क्षेत्र सिकंदरा में ही पूर्व निर्मित स्टोर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम में जल निकासी हेतु समस्या पर अपर नगरायुक्त को मौके पर जाकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम द्वारा संपत्ति कर हेतु भेजे नोटिस व आपत्ति निस्तारण के प्रकरण पर आपत्ति निस्तारण हेतु लगाए जाने वाले कैंप का रोस्टर जारी करने तथा व्यापारिक एसोसिएशन के साथ नगरायुक्त की बैठक कर आपत्ति निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, एसीपी यातायात अरीब अहमद सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा औद्योगिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments