पति-पत्नी कहते थे एकसाथ दुनिया छोड़ेंगे, हुआ भी यही, एकसाथ जली दोनों चिताएं
आगरा, 07 फरवरी। पत्नी की मौत के बारह घंटे बाद ही पति ने भी दम तोड़ दिया। मंगलवार को दोनों का एक साथ फतेहाबाद तहसील के जोनेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लोगों ने कहा कि पत्नी के वियोग में पति की भी जान चली गई। वह अक्सर कहते थे कि दुनिया को एक साथ छोड़ेंगे। उनकी बात सच साबित हुई।
फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंबेडकर मोहल्ले में कमलेश उर्फ मलूकी उम्र 58 साल की शादी 40 साल पूर्व गंगाराम का नगला आगरा निवासी काशीराम उम्र 65 साल के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शादी के दस साल बाद कमलेश अपने पति के साथ अपनी मां के घर अंबेडकर नगर में रहने लगी थी।
ग्रामीणों का कहना है कि बारह घंटे पूर्व जहां पत्नी की मौत हुई थी। ठीक उसी स्थान पर पति ने भी दम तोड़ दिया। दंपति की 24 घंटे के अंदर मृत्यु क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments