शास्त्रीपुरम औद्यौगिक क्षेत्र में दवा गोदाम में आग, फायर ब्रिगेड ने एक घण्टे में पाया काबू
आगरा, 06 फरवरी। थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्रीपुरम इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक दवा गोदाम में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग का धुआं करीब एक किलोमीटर दूर से दिख रहा था। फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर एक घण्टे में काबू पा लिया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
अग्निशमन विभाग के एसएफओ सोमदत्त ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दस दमकलें मौके पर पहुंच गईं। सभी ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान चल रही तेज हवा का कारण अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने के लिए काफी जूझना पड़ा। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ है। यह दवा गोदाम अशोक अग्रवाल नामक व्यापारी का बताया गया है। आग लगने के कारणों का तुरंत पता नहीं चल सका। एसएफओ सोमदत्त ने कहा कि जांच के बाद ही आग लगने के सही कारण सामने आ सकेंगे। प्रथम दृष्टया दवा गोदाम में अग्निशमन मापदंडों की कमी नजर आई है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments