Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 05 फरवरी। ताजनगरी आगरा की सड़कें रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग दिखेंगी। नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों पर नियोन बटरफ्लाई और त्रिशूल रूपी लाइटें लगाई जा रही हैं।
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने बताया कि शहर रात में खूबसूरत दिखे, इसके लिए शहर की सड़कों पर लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है। सड़क पर बने डिवाइडरों और सड़क के किनारे लगे पेड़ों को लाइटें लगाकर सजाया जा रहा है। सड़कों के बीच बने डिवाइडरों पर लगे खंभों पर नियोन बटरफ्लाई लाइट और त्रिशूल लाइट लगाई जा रही हैं। शुरुआत में शहर के दो प्रमुख मार्गों पर यह कार्य किया जा रहा है। पहला हरीपर्वत चौराहे से मदिया कटरा होते हुए बोदला फ्लाईओवर तक सड़क के बीच डिवाइडरों पर लगे खंभों पर 14 लाख रुपए की लागत से 100 नियोन बटरफ्लाई लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, जीवनी मंडी चौराहे से काठ की पुलिया होते हुए आगरा किला तक सड़क पर डिवाइडर के बीच बने खंभों पर 18.2 लाख रुपए की लागत से त्रिशूल रूपी 130 लाइटों को लगाया जा रहा है।
___________________________________
आगरा, 05 फरवरी। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने सोमवार को ताज महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त लघु सभागार में समीक्षा बैठक की।
बैठक में बताया गया कि आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से गर्ल्स बाइक रैली 17 फरवरी को प्रस्तावित है, मंडलायुक्त ने उक्त तिथियों में यूपी पुलिस परीक्षा का आयोजन होने के दृष्टिगत 19 फरवरी को तिथि संशोधन करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 22 फरवरी से हॉट एयर बैलून स्थापित किया जाएगा। इस पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 17 फरवरी को महोत्सव शुभारंभ के दिन से हॉट एयर बैलून शुरू कराए जाने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में होटल ट्री में आगरा बियोंड ताज सेमिनार हेतु 15-16 फरवरी पर विचार किया गया तथा सेमिनार की थीम निर्धारण के निर्देश दिए। 18 व 19 फरवरी को सूर सरोवर, कीठम में पक्षी प्रेमियों का सेमिनार, बर्ड वाचिंग, फोटोग्राफी, इको टूरिज्म वर्कशॉप आदि कार्यक्रम कराने पर विचार किया गया। 24-25 फरवरी को ताज व्यू गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी, फ्लॉवर शो, कार रैली, 25-26 फरवरी को काइट फेस्टिवल, यमुना आरती आदि के उपयुक्त स्थल चयन के निर्देश दिए। बैठक में स्टॉल आवंटन की भी समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
___________________________________
आगरा, 05 फरवरी। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद, नई दिल्ली द्वारा इंडियन हैन्डिक्राफ्ट्स एण्ड गिफ्ट्स फेयर स्प्रिंग 2024 का आयोजन छह से दस फरवरी तक इंडिया एक्सपो सेन्टर व मार्ट, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। देश के सभी राज्यों से तीन हजार से अधिक हस्तशिल्प निर्यातक इसमें अपने उत्पादों की प्रर्दशनी करेंगे। जिनमें अधिकतर स्टॉल अकेले उत्तर प्रदेश से हैं। आगरा से 39, फिरोजाबाद से 70 हाथरस से तीन, अलीगढ़ से आठ एवं मथुरा से एक हस्तशिल्प निर्यातक इस मेले में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।
मेले की अध्यक्ष मुरादाबाद की प्रिया अग्रवाल ने बताया कि इस फेयर में 16 हॉल में 900 से अधिक स्टॉल लग रहे हैं और साथ ही एक्सपो सैन्टर में परमानेन्ट दुकानें भी हैं जिनमें हस्तशिल्प निर्यातक अपने उत्पादों को प्रर्दशित करेंगे।
हेन्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टस एसोसिऐशन आगरा के अध्यक्ष रजत अस्थाना के अनुसार ई पी सी एच के मैन्टोर डा राकेश कुमार के नेतृत्व में वैशविक मंदी से उबरने के लिये यह मेला एक रामबाण सिद्ध होगा।
___________________________________
आगरा, 05 फरवरी। थाना जगदीशपुरा के अलकापुरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 66 B आलोक नगर कॉलोनी में बने हुए एक मकान में पुलिस ने छापा मार जुआ खेलते एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी सहित नकदी को कब्जे में लिया।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अलकापुरी में एक पॉश कॉलोनी के मकान में जुआ संचालित किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर छापा मार एक दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से कई ताश की गड्डियां और एक लाख से अधिक की नकदी मिली, जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments