ड्यूटी काटने की रिश्वत ले रहा था सदर तहसील का बाबू, विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा
आगरा, 07 फरवरी। विजिलेंस टीम ने यहां बुधवार को सदर तहसील के एक बाबू को बीएलओ से ड्यूटी काटने के लिए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बाबू ने बीएलओ से दस हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे थे।
सदर तहसील में तैनात बाबू गिरजेश नागर (नलकूप विभाग) के पास बीएलओ की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी है। एक शिक्षक ने ड्यूटी काटने की बात कही। अपनी मजबूरी बताई। बाबू ने शिक्षक से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिक्षक ने विजिलेंस में शिकायत कर दी। बुधवार को टीम के कहने पर शिक्षक रिश्वत के 10 हजार रुपये लेकर सदर तहसील में बाबू से मिलने पहुंचा। विजिलेंस टीम ने बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसके बाद राज्य जीएसटी कार्यालय से एक प्राइवेट व्यक्ति को भी अरेस्ट किया गया था। शिकायत हुई थी वह व्यक्ति किसी अधिकारी के कहने पर काम करता है। इसके अलावा विजिलेंस आगरा से ही सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शरद सौरभ गिरी को पकड़ा था। वह भी ठेकेदार का बिल पास कराने के एवज में 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments