Agra News: खबरें आगरा की....

लुहार गली के व्यापारियों ने डीआरएम को बताई समस्या
आगरा, 14 फरवरी। लुहार गली व्यापारी एसोसियेशन ने बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल से मुलाकात करके आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के दरेसी नम्बर एक वाले बंद पड़े गेट को खुलवाए जाने की मांग की।
व्यायारियों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर कहा कि जब भी कोई यात्री पुल चढ़कर दरेसी की तरफ आता है तो बंद पड़े रेलवे गेट से काफी परेशानी और असुविधा का सामना करता पड़ता है और उसे 400-500 मीटर अतिरिक्त चलकर चिमन पुरी चौराहे तक लगेज और बच्चों के साथ आना पड़ता है। 
डीआरएम ने मौके पर स्थिति का आकलन कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में जय पुरसनानी, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, विपिन बंसल शामिल थे।
_____________________________________
कराते पदक विजेताओं का सम्मान
आगरा, 14 फरवरी। सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभा आयोजन में 12th इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप 2023–24 के पदक विजेताओं को प्रिंसिपल फादर सनी कोटूर और सिस्टर एनी द्वारा सम्मानित किया गया।
विजेताओं का नाम इस प्रकार हैं - प्रियांशी सिंह गोयल 2 स्वर्ण पदक, कौशिक सैमसन और अरुणांश गहलोत रजत पदक, कौटिल्या राज, आरव सोलंकी, अलीना खान, चित्रांश दूबे और दक्ष सिंह सिकरवार कांस्य पदक विजेता रहे। पदक विजेताओं के कोच सेनसेई माइकल ली को भी सम्मानित किया गया। 
_____________________________________
वॉकथान से होगा ताज महोत्सव का आगाज!
आगरा, 14 फरवरी। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा ताज महोत्सव के शुभारम्भ से पूर्व 16 फरवरी को प्रातः 6.30 बजे सेल्फी प्वाइंट से शिल्पग्राम तक और पुनः सेल्फी प्वाइंट तक लौटने पर तीन किमी की वॉकथॉन का आयोजन होगा।
इसमें लोग विभिन्न प्रांतों के परिधान पहनकर दौड़ेंगे। फाल्गुन माह और बसंत के मौसम में दम्पति एक साथ दौड़कर जीवन में प्रेम और स्वास्थ का महत्व सिखाएंगे। 
फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने बताया कि वॉकथॉन का शुभारम्भ मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी सेल्फी प्वाइंट पर करेंगी। विभिन्न कैटेगरी में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह वॉकथॉन तीन मार्च को एकलव्य स्टेडियम से होने जा रही 21 किमी की हॉफ मैराथन का प्रोमो है।
_____________________________________
एंग्लो बंगाली विवाद: दिनेश से डीआईओएस द्वितीय का चार्ज छिना, सोलंकी को दिया गया
आगरा, 14 फरवरी। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार से डीआईओएस द्वितीय का चार्ज तत्काल प्रभाव से ले लिया गया है और अब इस पद को एडी बेसिक को दे दिया है। बताया जा रहा है कि ऐसा स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा को देखते हुए किया गया है।
आगरा में डीआईओएस प्रथम और द्वितीय का चार्ज दिनेश कुमार के पास था। ऐसे में शासन की तरफ से मंगलवार देर शाम को जारी किए गए आदेश के अनुसार अब जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय का चार्ज दिनेश कुमार से हटाकर इंद्र प्रकाश सोलंकी, जिला शिक्षा प्रशिक्षण व कार्यवाहक मंडलीय शिक्षा निदेशक बेसिक को दे दिया गया है। दिनेश कुमार अब सिर्फ जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम का कार्यभार संभालेंगे।
बताया जा रहा है कि एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रकरण की वजह से छात्राओं की परीक्षा व पढ़ाई में व्यवधान पड़ रहा था। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा लगातार कॉलेज को प्रबंध समिति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसकी वजह से आगामी बच्चों की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा को देखते हुए शासन से यह आदेश हुआ है। माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को इस फेरबदल की बड़ी वजह भी माना जा रहा है।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments