हॉकी छात्रावास झाँसी और भिवानी में होगी खिताबी भिड़ंत

झाँसी, 05 फरवरी। हॉकी छात्रावास झाँसी और हॉकी भिवानी की टीमें मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 13वीं इंडियन ऑयल विनोद खण्डकर अण्डर-21 ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेन्ट के फाइनल में पहुँच गई। 
सोमवार को खेले गए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में खेल हॉकी छात्रावास झाँसी ने एलबीएम हॉकी एकेडमी को 5-0 के स्कोर से पराजित कर खिताबी मुकाबले के लिए जगह पक्की कर ली। हॉकी छात्रावास झाँसी ने इस सेमीफाइनल मुकाबले में 13वें मिनट में मिलेे पैनाल्टी कॉर्नर को करण धानुक ने गोल में बदल कर पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त दिलाई। 18वेें मिनट में मिले एक और पैनाल्टी कार्नर को करण  ने एक बार फिर गोल तब्दील कर स्कोर 2-0 छात्रावास के पक्ष पर कर दिया। 48वें मिनट में इरफान हुसैन, 57वें मिनट में शुभांकर सोनकर, 59वें मिनट में विवेक यादव ने 1-1 गोल कर अपनी टीम को 5-0 विजयी श्री दिलाते हुये फाइनल में प्रवेष करा दिया। मैच के रैफरी अविनाष रजावत व राजेन्द्र चौधरी रहे। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल ने झाँसी हॉकी छात्रावास के साजन यादव को दिया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हॉकी भिवानी, हरियाणा ने मेजर ध्यान चन्द स्पोर्ट्स कालेज सैफई की टीम को कड़े मुकाबले में 4-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 5वें मिनिट में हरियाणा के मोहित ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नही रह सकी, 20वें मिनिट मे सैफई के आयुष मिश्रा ने पैनाल्टी कार्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 बराबर कर दिया। हरियाणा की और से 47वे व 52वें मिनिट में मोहित ने बेहतरीन दो गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। 58वें मिनिट मे सैफई के प्रदीप यादव ने गोल कर स्कोर 3-2 कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। हरियाणा ने 59वें मिनिट में मैच के हीरो रहें मोहित ने एक और गोल दाग कर अपनी टीम को 4-2 से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि गुरविन्दर कौर ने मैच में हैट्रिक लगाने वाले भिवानी के मोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी सुबोध खण्डकर ने व्यक्त किया। छह फरवरी को दोपहर 2ः30 बजे से प्रतियोगिता का फाइनल मैच हॉकी छात्रावास, झाँसी व हॉकी भिवानी के मध्य खेला जायेगा।
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments