Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 11 फरवरी। नगला कली क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर एक बार फिर से क्षेत्रीय लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय लोगों ने नाले के पास बैठकर सामूहिक रूप से रामधुन और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इससे पहले इसी नाले के गंदे पानी में क्षेत्र के ही एक जोड़े ने अपनी शादी की वर्षगांठ मनाई थी। अगले ही दिन आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की समस्या को दूर करने का आश्वासन भी दिया। लेकिन अभी भी समस्या जस तस की तरफ बनी हुई है। ऐसे में लोगों को फिर से प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। लोगों ने एकजुट होकर नाले के गंदे पानी के पास बैठकर रामधुन और हनुमान चालीसा का पाठ किया। ढोल-मजीरों के साथ राम नाम जपते हुए और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सैंकड़ों लोग दिखाई दिए। उनका कहना है कि जब तक हमारी समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया जाता। तब तक हम प्रशासन के खिलाफ अलग-अलग तरह से प्रदर्शन जारी रखेंगे। अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे।
___________________________________
आगरा। महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी के 27वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निसुल्क स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ हजार लोगों से अधिक मरीजों ने लाभ लिया। सर्दी, बुखार, जोड़ो में दर्द के साथ, एलर्जी, आंखों में जलन, करकराहट व नजर दोष की समस्या के मरीज भी शिविर में पहुंचे। महिलाओं के साथ बच्चों में भी लगभग 20 फीसदी से अधिक खून की कमी (एनीमिक) की समस्या मिली। मोतिया बिन्द के निशुल्क ऑपरेशन के लिए 160 मरीजों की चयन किया गया।
शिविर में डॉ. ऋषि बंसल, डॉ. पवन कुमार, डॉ. आशीष मित्तल, डॉ. शांतनु चौधरी, डॉ. कार्तिकेय शर्मा, डॉ. एसके कश्यप, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. शैलजा शर्मा, डॉ. पीके तिवारी, डॉ मुदित गुप्ता, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. केएम अग्रवाल, डॉ. एचसी साहनी, डॉ. गरिमा बंसल, डॉ. जगत पाल सिंह ने मरीजों की जांच की। इस दौरान बीडी अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, घनश्याम दास, महावीर मंगल, संजय अग्रवाल, गणेश बंसल, अम्बुज अग्रवाल आदि उपस्थित थे। __________________________________
आगरा, 11 फरवरी। सुनारी में रविवार को मां कामाख्या सहस्त्र चण्डी 108 कुण्डीय महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया।
यज्ञ से पूर्व परिसर में 56 देवी देवताओं की मूर्तियों की भी विधि विधान के साथ पूजन किया गया।संत स्वामी श्री कीर्तिनाथ जी महाराज जी के नेतृत्व में प्रातः यज्ञ के बाद दोपहर दो बजे पुनः यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चारम के साथ महामायी के नाम की आहूतियां दी गईं। दोपहर को कथा वाचक संजय शात्री द्वारा श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का भक्तिमय व संगीतमय वर्णन किया गया।
यज्ञ स्थल पर 18 फरवरी को साधू संतों के विराट सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उज्जैन, काशी, अयोध्या मिथिला, आसाम, वृन्दावन सहित देश के विभिन्न तीर्थस्थलों के 300 से अधिक साधू संत भाग लेंगे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments