आगरा से नोएडा की ओर जाती बस और कार में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण टक्कर के बाद आग लगी, कार सवार पांच लोग जिंदा जले
आगरा, 12 फरवरी। यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह भीषण हादसे में बस और कार में भंयकर टक्कर के बाद आग लगने से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने हादसे पर गहरा दुःख जताया है। हादसे की शिकार बस और कार दोनों आगरा की ओर से दिल्ली की ओर जा रही थीं।
हादसा सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 117 के पास हुआ। बस, बिहार से दिल्ली की ओर जा रही थी। अचानक टायर पंक्चर होने से डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा गई जिससे अनियंत्रित हो गई और सड़क पर तिरछी हो गई। इस दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट कार उसमें जा टकराई। बताया जा रहा है कि बस के टैंक की तरफ कार की टक्कर लगी। आग लगते ही बस और कार दोनों में आग लग गई।
बस और कार में टक्कर होने की वजह से डीजल टैंक में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। कार सवार पांच लोगों को बाहर निकल कर अपनी जान बचाने का मौका भी नहीं मिला। कार में सवार पांचों लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
बस में आग लगने पर उसमें सवार सभी यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। बस सवार कुछ यात्री घायल हुए, जिनका इलाज पास के हॉस्पिटल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे की सूचना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार मृतकों में से अभी तक सिर्फ एक की शिनाख्त हो सकी है। कार को फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी अंशुमन यादव पुत्र मनोज यादव ड्राइव कर रहा था। बाकी 4 मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। अंशुमन के परिवार के लोग घटना वाली जगह पहुंचे। मृतक के परिजनों का दर्द देख पुलिस वाले भी रो पड़े। अंशुमन घर से सुबह 7 बजे अकेले निकले थे, वह दिल्ली में रिलायंस जिओ में नौकरी करता था। विगत सात दिसंबर, 2022 को ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस अंशुमन की सीडीआर निकलवा रही है जिससे पता चल सके कि साथ में चार लोग कौन थे।
कुछ लोगों का कहना है कि टायर पंचर हो जाने से बस अचानक तिरछी हो गई और कार उससे आ टकराई, जबकि कुछ अन्य का दावा है कि हादसे वाली जगह से कुछ पहले एक ढाबे पर बस रुकी थी। फिर बस चली तो ड्राइवर और कंडक्टर आपस में बात कर रहे थे कि आगे रास्ता बाधित है। बस यहीं से मोड़ लीजिए। ड्राइवर बस मोड़ने लगा। तभी रेज रफ्तार कार आकर भिड़ गई। बांग्लादेश के टूरिस्ट राहत ने बताया कि बस में 35-40 यात्री सवार थे। अचानक बस दाएं मुड़ी और कार आकर घुस गई। बस सवार लोगों को एक्सीडेंट के बारे में ज्यादा महसूस नहीं हुआ। ऐसा लगा कि धक्का लगा हो। खिड़की से झांक कर देखा तो कार में भीषण आग लगी थी। बस में भी आग फैल गई थी।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments