अनोखा विरोध: 15 सालों से नहीं हो रही सफाई, नाले के बीच मनाई शादी की सालगिरह, पूरी कालोनी यहीं करेगी अपने मांगलिक कार्यक्रम
आगरा, 04 फरवरी। जिले में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की नींद खोलने के लिए रविवार को अनोखा प्रदर्शन किया गया। नगला कली, सेमरी, रजरई के लोगों ने भगवान शर्मा और उनकी पत्नी उषा देवी की 17वीं सालगिरह अनोखे अंदाज में मनाई। इस युगल ने अपनी शादी की वर्षगांठ को गंदे और बदबूदार नाला के बीच में मनाया और फोटो भी खिंचवाये।
नगला कली के रहने वाले लोग पिछले 15 सालों से गंदे पानी, सड़क और सफाई न होने से परेशान हैं। सभी ने मिलकर इसका विरोध करने का एक तरीका निकाला और अब ऐलान किया कि कॉलोनी में किसी का भी जन्मदिन, शादी की सालगिरह या फिर कोई भी कार्यक्रम इसी गंदे नाले के बीच में मनाया जाएगा।
भगवान शर्मा ने अपनी पत्नी उषा देवी के साथ शादी की 17वीं सालगिरह गंदे पानी के बीचो-बीच मनाई, जहां पर उन्होंने एक दूसरे को माला भी पहनाई। इस दौरान बाकायदा कॉलोनी वासी बैंड बाजा लेकर मौजूद रहे।
भगवान शर्मा का कहना है कि शादी की सालगिरह मनाने के लिए पहले हम लक्षद्वीप या मालदीव प्लान कर रहे थे, लेकिन जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से हमारे क्षेत्र में कोई भी सीवर और गंदे पानी निकासी के लिए जगह नहीं है, इसलिए हमारी सड़क गंदे नाले में तब्दील हो गई है और इसे हमने “पुष्पदीप” नाम दिया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार नगला कली रजरई, सेमरी में लगभग दस से बारह हजार की आबादी है। पिछले 15 सालों से यहां पर गंदे पानी की निकासी, सड़क और स्वच्छता का काम नहीं हुआ। सीवर का गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है, जहां हर रोज दुर्घटना होती हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे उस गंदे पानी से निकल नहीं पाते हैं। इन नरक में 17 कॉलोनी के लोग रह रहे हैं। यहां की विधायक बेबी रानी मौर्य हैं और वह राज्य सरकार में मंत्री भी हैं। फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है।
मजबूरन सभी कॉलोनी वासियों ने मिलकर यह तय किया है कि अब कोई भी जन्मदिन, शादी की सालगिरह, मांगलिक कार्यक्रम होगा तो वह इसी गंदे नाले के पानी के बीच मनाया जाएगा। इसके साथ उन्होंने आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही किसी भी जनप्रतिनिधि को अपने इलाके में घुसने नहीं दिया जाएगा।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments