खंदौली, शाहदरा, नुनिहाई, टेढ़ी बगिया के लिए भी चलेंगी सिटी बसें
आगरा, 04 फरवरी। सिटी बस संचालन का दायरा बढ़ाया जा रहा है। बिजलीघर चौराहे से खंदौली, आईएसबीटी से शाहदरा, नुनिहाई, टेढ़ी बगिया के लिए बसों का संचालन होगा। सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने इन सभी का किराया घोषित कर दिया है। शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है।
डेढ़ माह पूर्व आगरा कैंट स्टेशन से टूंडला तक बसों का संचालन शुरू किया गया था। यात्रियों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए टूंडला के लिए और अधिक बसें चलेंगी।
एक माह पूर्व सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बैठक हुई थी जिसमें सिटी बस का दायरा बढ़ाने के लिए कहा गया था। नए रूट की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी। टीम ने खंदौली, टेढ़ी बगिया, नुनिहाई सहित अन्य क्षेत्रों के लिए बसों के संचालन की संस्तुति की है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments