आगरा की कम्पनी के 45 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट दिल्ली से बरामद
आगरा, 05 फरवरी। शहर के जैल पायल प्रोडक्ट के 45 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट (पायल, ब्रेसलेट, चेन) दिल्ली के चांदनी चौंक कूचामहाजनी मार्केट में छापेमारी के दौरान पकड़े गए। यह दावा निर्मल जैन, वीरेन्द्र जैन ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में किया।
उन्होंने जहा कि इस मामले में कोर्ट के आदेश पर बरामद नकली प्रोडक्ट को नियुक्त किए गए दो मजिस्ट्रेट द्वारा सीज कर ज्वैलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। लगभग तीन माह पूर्व मेरठ में भी नकली प्रोडक्ट पकड़े गए थे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments