एसजीएसटी विभाग पर लगा दाग: अफसर के लिए रिश्वत वसूलकर उनकी पत्नी व रिश्तेदारों के खाते में ऑनलाइन भेजता था निजी कर्मचारी

आगरा, 21 जनवरी। राज्य वस्तु एवम सेवा कर विभाग जयपुर हाउस में एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए मनीष कुमार ने कबूल किया है कि वह असिस्टेंट कमिश्नर प्रवेश कुमार के लिए यह काम करता था। उसके बयान के बाद मुकदमे में असिस्टेंट कमिश्नर प्रवेश कुमार भी आरोपी बनाए गए हैं।
गौरतलब है कि एंटी करप्शन टीम ने विगत शुक्रवार को एसजीएसटी विभाग मनीष कुमार नामक निजी कर्मचारी को पकड़ा था। वह असिस्टेंट कमिश्नर के ऑफिस में काम करता था। इसकी आड़ में वह वसूली कर रहा था। टीम ने मनीष कुमार को शनिवार को मेरठ कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया। 
आरोपी ने बताया कि वह तीन वर्ष से असिस्टेंट कमिश्नर के कार्यालय में काम कर रहा था। असिस्टेंट कमिश्नर के कहने पर वह निजी व सरकारी कार्य करता था। उनके लिए रिश्वत भी लेता था। वसूली जाने वाली रिश्वत को वह असिस्टेंट कमिश्नर प्रवेश कुमार को देता था। उसमें से पांच सौ रुपये या एक हजार रुपये उसे मिलते थे। एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर संजय यादव ने बताया कि मनीष नकद में रिश्वत लेकर असिस्टेंट कमिश्नर की पत्नी व अन्य रिश्तेदारों के खाते में ऑनलाइन भेजता था। इसके साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
बताया गया है कि शमसाबाद रोड पर कहरई के पास रहने वाले अमरचंद का जीएसटी नंबर निरस्त हो गया था। उन्होंने अधिवक्ता के माध्यम से री-वोकेशन फाइल किया। राज्य कर विभाग के कार्यालय में कई चक्कर लगाने के बाद भी उनका काम नहीं हुआ। यह कार्य राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर प्रवेश कुमार के ऑफिस से होना था। इसलिए वे लगातार वहां संपर्क कर रहे थे। असिस्टेंट कमिश्नर के ऑफिस में सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाला निजी कर्मचारी मनीष कुमार कार्यरत था। वह मूल रूप से बिहार के जमुई में बहादुरपुर गांव का रहने वाला है। एंटी करप्शन टीम ने मनीष कुमार को शुक्रवार को पांच रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।
एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि जब टीम ट्रैप करने जयपुर हाउस स्थित राज्य कर विभाग के कार्यालय पहुंची तो असिस्टेंट कमिश्नर ने पीड़ित से कहा कि मनीष को रुपये दे दो, तुम्हारा काम कर दूंगा। काम कराने के एवज में पांच हजार रुपये मनीष को देने के लिए ही कहा। एंटी करप्शन टीम की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में इसका जिक्र है।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments