एकलव्य स्टेडियम में शुरू हुए मंडलीय बालक-बालिका खेलकूद
आगरा, 23 जनवरी। मण्डलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में अण्डर 14 वर्षीय बालक/बालिका वर्ग में 10 खेलों में (वालीबाल, बैडमिन्टन, हैण्डबाल, फुटबाल, हाकी, खो-खो, एथलेटिक्स, कबडडी, कुश्ती, बास्केटबाल) मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन मंगलवार को एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम पर शुरू हुआ।
पहले दिन वालीबाल, बैडमिन्टन, हैण्डबाल की बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने किया। विशिष्ट अतिथि ओलंपियन जगबीर सिंह एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रतन सिंह भदौरिया थे। मण्डलीय खेल महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी जनपद की टीमों ने मार्च पास्ट किया। सलामी मंच से मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली गई। अतिथियों का स्वागत क्रीड़ाधिकारी सुनील चन्द्र जोशी ने किया।
इन्डोर हॉल तथा स्टेडियम में पूर्ण हाकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर जोर
इस अवसर पर मण्डलायुक्त माहेश्वरी ने कहा कि जनवरी माह में इतनी कड़ाके की सदी में भी भाग लेने वाले बच्चों में उत्साह है। मण्डलायुक्त ने कहा कि खेलकूद ढांचे को विकसित करने हेतु प्रशासन स्तर पर लगातार प्रयास चल रहे हैं जिसमें एक इन्डोर हॉल तथा स्टेडियम में पूर्ण हाकी एस्ट्रोटर्फ के मैदान को बनाये जाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में डा हरि सिंह यादव अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, आदित्य कुमार उपनिदेशक जिला युवा कल्याण विभाग, सुधीर नरायन, राहुल पालीवाल, संजय गौतम, राजीव सोई, अमिताभ गौतम, मीनाक्षी पोपली, कल्पना चौधरी, मो. खलील, सुमन, हेमन्त भारद्वाज, योगेश वर्मा, हरीश कुमार, विकास सविता आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments