Agra News: खबरें आगरा की.........

एडीए ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण
आगरा, 23 जनवरी। आगरा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को बिना मानचित्र स्वीकृति के किए गए अवैध निर्माण को सील कर दिया। यह कार्रवाई छत्ता वार्ड के अंतर्गत पंकज अग्रवाल व राहुल अग्रवाल की सम्पत्ति संख्या-22/8ए/1, मोतिया की बगीची में की गई।
एडीए की प्रवर्तन टीम ने सहायक अभियंता के नेतृत्व में सचल दस्ते के सहयोग से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-28क (1) के अंतर्गत निर्माण को सील किया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर जाकर जांच की। जांच में पाया गया कि निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के किया गया है। इसके बाद निर्माण को सील कर दिया गया।
_____________________________________
पराक्रम दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने नेताजी को याद किया
आगरा, 23 जनवरी। आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग द्वारा पराक्रम दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी ने अपनी बौद्धिक क्षमता और विवेक का प्रयोग करते हुए विश्व के अनेक देशों का ध्यान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की ओर कराया। 
कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कहा कि नेताजी ने अल्प आयु में ही भारत की स्वाधीनता आंदोलन की दिशा और दशा बदल दी। 
विशिष्ट अतिथि डा भूपेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को नेताजी की तरह ही समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ बनकर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए। 
संगोष्ठी का संचालन एसयूओ मनस्वी चौधरी ने किया। सार्जेंट आराध्या भट्ट में धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में कैडेट शालू और प्रियांशु सिरोठिया ने देशभक्ति गीत से उपस्थित कैडेट्स में ऊर्जा का संचार कर दिया। यूओ तरुषी सारस्वत, प्राची पाठक, मोनिका, किमी भारद्वाज, अभिषेक पाल, आरती राणा आदि उपस्थित रहे। 
_____________________________________
24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन
आगरा, 23 जनवरी। जनपद में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठयां, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उप्र समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल उप्र, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि, खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई, नगरीय विकास विभाग व अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा उद्यमियों, व्यवसायिकयों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों विषयों पर प्रदर्शनी भी लगाई जायेंगी।
कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं, कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं, जनपद के विकास कार्यों, उपलब्धियों एवं पर्यटन से सम्बंधित स्टॉल लगाकर वृहद प्रचार-प्रसार कराये जायेंगे, साथ ही विभागीय गतिविधियों का डिस्प्ले भी कराये जायेंगे। कार्यक्रम में विभागों द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला, भाषण, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें खेल विभाग द्वारा खो-खो, कबड्डी वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेनिस, दौड़ इत्यादि खोलों का आयोजन किया जायेगा।
विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे, जिसमें नृत्य, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, अतिथियों का उद्बोधन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम-वाद विवाद प्रतियोगिता, नाटक, नृत्य, लोक कलाकारों द्वारा मंच प्रस्तुति एवं दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
_____________________________________
नेताजी बोस की जयन्ती के अवसर पर सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण
आगरा, 23 जनवरी। नागरिक सुरक्षा प्रभाग,  कमलानगर, मोतिया की बगीची, जीवनी मण्डी रोड, निकट वाटर वर्क्स चौराहे में नागरिक सुरक्षा वार्डन सेवा के पदाधिकारियों व वैतनिक अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन चीफ वार्डन अनिल कुमार गर्ग की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वैतनिक एवं अवैतनिक पदाधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ ली गयी तथा वाटर वर्क्स चौराहा, आगरा पर एक मानव श्रंखला बनाकर वाहन चालकों को सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में टीएसआई अरुण उपाध्याय व उनकी टीम द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डिवीजन वार्डन नवीन सारस्वत, भूपेन्द्र शिवहरे, मुअज्जम खान, डिप्टी डिवीजनल वार्डन अशोक शर्मा, अंकुश कुमार गुप्ता, स्टाफ आफीसर डॉ योगेन्द्र शर्मा, हेमेन्द्र मोहता, अनूप कोटिया पोस्ट वार्डन अंसार अहमद, आकाश कुनार शर्मा, करतार सिंह, सैय्यद अजहर अली, डिप्टी पोस्ट वार्डन बबलू गोस्वामी, टिंकू सिंह, अंजू गर्ग द्वारा योगदान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संगीता त्रिपाठी, दीपक कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments