पतंग के मांझे से कटा बच्चे का पैर सर्जरी कर जोड़ा
आगरा, 23 जनवरी। एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पतंग के मांझे से कटा एक बच्चे का पैर सर्जरी कर जोड़ दिया। सर्जरी के बाद बच्चे की हालत में सुधार है।
कटरा कमाल खाँ का रहने वाले 12 वर्षीय बालक अमन पतंग लूट रहा था। उसी समय वहां से गुजरती एक बाइक में पतंग का मांझा फंस गया और अमन के पैर में लिपट गया। तेज रफ़्तार बाइक के साथ उस मांझे से अमन का पैर पीछे से कट गया।
आनन-फानन में परिवारीजन उसे एस.एन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भेजा गया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा सर्जरी कर कई मरीजों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments