शहर भर में राम दरबार शोभायात्राओं की धूम

आगरा, 21 जनवरी। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले जिले भर में धार्मिक आयोजनों की बाढ़ आ गई। जिलेभर के मंदिरों, बाजारों, कॉलोनियों में भव्य सजावट और रंग-बिरंगी लाइटें लग गयी हैं। सड़कों पर रंगोलियां आकर्षण बिखेर रहीं हैं। रामभक्तों की टोलियां भव्य शोभायात्राएं निकाल रही हैं।
रविवार को 150 स्थानों से धार्मिक शोभायात्राएं निकाली गयीं। महानगर के प्रत्येक वार्ड और ग्रामीण अंचलों के प्रत्येक मंडल में श्रीराम शोभायात्रा निकाली गयीं और अयोध्या में होने जा रहे श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए नागरिकों से आव्हान किया गया।
महानगर में सुबह मालवीय नगर से भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली गयी। शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद ने किया। 
कैलाश महादेव मंदिर पर अखंड रामायण 56 भोग भव्य फूल बंगला एवं भव्य भंडारा का आयोजन का शुभारंभ आरएसएस के प्रचारक आनंद ने किया। महंत गौरव गिरी ने पूजा अर्चन किया। इस दौरान महंत चंद्रकांत गिरी, रीना सिंह, मदन मोहन शर्मा, राजेश मंगल, रामकुमार गुप्ता, शंभू अग्रवाल, अमित दुबे, पवन वर्मा, शिवराम यादव आदि मौजूद रहे। पूरा मंदिर भजनों से गुंजायमान रहा। 
पार्श्वनार्थ पंचवटी कॉलोनी में पंडित गिरीश उपाध्याय द्वारा स्वरूपों की पूजा-अर्चना के साथ प्रभु श्रीराम की रथयात्रा निकाली। भव्य फूलों के रथ में विराजमान श्रीराम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण, वीर बजरंगी के स्वरूपों की सभी ने परिवार सहित पुष्प वर्षा के साथ जगह-जगह आरती कर स्वागत किया।
सभी राम भक्तों ने पीतांबर वस्त्र धारण करते हुए चंदन टीका लगाकर बैंड की मधुर राम धुन पर झूमते-नाचते खुशी का इजहार किया। तत्पश्चात अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया। अखंड पाठ का समापन व हवन 22 जनवरी को होगा।
कार्यक्रम में सुमन यादव, बीना गुप्ता, सुमन चाहर, चांदनी भोजवानी, पूजा पाठक, शिल्पा सिंह, उषा सिंह, हेमा सारस्वत, मंजू पसरिचा, पूनम आर्य, सिम्मी सलूजा, सुनीता सिंह, गीता आहूजा, शीलू व्यास, सुमन शर्मा, उमा सिंह, मधु शर्मा, मंजू दत्ता, स्वाति मेंहदीरता, रिमी सलूजा, लता भक्त्यानि आदि मौजूद रहीं।
बलकेश्वर एवं कमलानगर क्षेत्र में श्रीराम शोभायात्रा का भ्रमण के पश्चात बी ब्लॉक कमला नगर स्थित मुरलीधर राकेश कुमार के यहां समापन हुआ। आकांक्षा सेवा समिति अध्यक्ष राकेश कुमार ने सभी राम भक्तों एवं स्वरूपों का स्वागत किया। चांदी के बनवाए गए राम दरबार को अयोध्या धाम श्री राम मंदिर में भेंट किया जाएगा।
इस दौरान विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पूर्व मेयर नवीन जैन, सुनील विकल, पार्षदगण हरिओम बाबा, प्रदीप अग्रवाल, पूजा बंसल, पंकज अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल, आरएसएस के हरीश रौतेला समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
____________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments