Agra News: खबरें आगरा की......

ताज महोत्सव के लिए तीन सौ स्थानीय कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा 
आगरा, 21 जनवरी। आगामी फरवरी माह में होने वाले ताज महोत्सव के विभिन्न मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्थानीय कलाकारों के चयन हेतु द्विदिवसीय स्वर एवं कला प्रशिक्षण रविवार को सूरसदन प्रेक्षाग्रह में संपन्न हुआ।
इसमें 180 नृत्य, उद्घोषक और गायन प्रस्तुतियां हुईं। समूह नृत्य, एकल नृत्य, कथक नृत्य, काव्य पाठ, वादन, मिमिक्री एवं गायन की विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया। दो दिन में कुल तीन सौ से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया। 
निर्णायक मंडल में गायक सुधीर नारायण, आकाशवाणी के मोहित कुमार एवं अनिंद्र, बीडी जैन डिग्री कॉलेज की सहायक प्रोफेसर मनीषा संगीत अनुभाग डीआईजी कॉलेज आगरा की प्रोफेसर नीलू शर्मा, राजेश पंडित थे। संचालन सुशील सरित और नीरज कुमार एवं विक्रम शुक्ला ने किया। परीक्षण के परिणाम 12 से 15 फरवरी के मध्य पर्यटन कार्यालय 64 ताज रोड से प्राप्त किया जा सकेंगे।
____________________________________
"एक शाम शहीदों के नाम स्वरांजलि" 
आगरा, 21 जनवरी। कल्चरल एसोसिएशन एवम शारदा वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में  सांस्कृतिक कार्यक्रम "एक शाम शहीदों के नाम स्वरांजलि" शारदा वर्ल्ड स्कूल पर सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता एवम अन्य शहीदों को समर्पित रहा। कलाकारों ने सुरों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ डीजीसी बसंत गुप्ता, नितिन गोयल, अरुन डंग, डॉ शिव कुमार तिवारी, शाहदीप अशिकारी, गौरव सोनभद्र, डॉ गरिमा यादव, वंदना कक्कड़, जैदी क़ुरैशी, धनवन्तरि पाराशर, अध्यक्ष सुभाष सक्सेना द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्देशन अध्यक्ष सुभाष सक्सेना और संचालन महासचिव आर पी सक्सेना द्वारा किया गया। 
कलाकारों में डॉ विकास जैन, तमन्ना दिवाकर, डॉ रूपक सक्सेना, डॉ आश्वना सक्सेना, डॉ मंजरी शुक्ला, डॉ के सी धाकड़, देवेश अग्रवाल, राजू सक्सेना, सचेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश शर्मा समेत अन्य ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उभरते  युवा कलाकार रत्नम रायजादा को पंडित शारदा प्रसाद शर्मा संगीत सम्मान से नवाजा गया।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments