आर्य समाज मंदिर में लूट करने वाले तीन बदमाश दबोचे, एक को गोली लगी, गैंग बनाकर करते थे वारदात

आगरा, 24 जनवरी। थाना लोहामंडी के अंतर्गत आर्य समाज मंदिर में पिछले दिनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली भी लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त शहर सूरज राय ने बताया कि बीते दिनों लोहामंडी क्षेत्र अंतर्गत आर्य समाज मंदिर में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का अनावरण करने के लिए एसओजी, सर्विलांस और लोहा मंडी पुलिस को संयुक्त रूप से लगाया गया था। पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से एक मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने का काम किया। 
डीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से सलमान के पैर में गोली लगी। वहीं सोनू और अनिल को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूटा गया सारा सामान बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यह पूरा एक गैंग है। डीसीपी ने बताया कि तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 
डीसीपी सिटी ने बताया कि इस गैंग में कई लोग शामिल हैं। यह लोग हाथरस से गैंग को संचालित करने का काम करते हैं। गैंग के सदस्यों पर आधा दर्जन से अधिक मामले पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में और भी कई धाराओं को लगाया जाएगा क्योंकि यह बदमाश गैंग के रूप में काम करते हैं और लूट जैसी घटना को अंजाम देते हैं।
डीसीपी सिटी ने बताया कि सोनू नामक बदमाश के मंदिर में संपर्क थे। सोनू ने ही पीड़ित की पूरी जानकारी गैंग को उपलब्ध कराई। उसके बाद बदमाशों के अन्य सदस्यों ने आर्य समाज मंदिर की रेकी की और घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि जो इनके पास इनपुट था उसके हिसाब से यह लोग घटना को अंजाम नहीं दे पाए। इस घटना में चार लोग शामिल थे, एक बदमाश की गिरफ्तारी शेष है, उसकी धरपकड़ के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments