शहर की हर सड़क, हर कालोनी दिखी राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की भक्ति में सराबोर

दुल्हन की तरह सजा अयोध्यानाथ राम मंदिर
आगरा। अयोध्यानाथ श्री राम मंदिर अयोध्याकुंज को दुल्हन की तरह सजाया गया। श्रद्धालुओं द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया। शाम को विधायक डॉ जीएस धर्मेश ने 1100 दीपकों के साथ महाआरती की। महिलाओ ने भजन कीर्तन कर नृत्य किया। तथा आतिशबाजी की गई। मंदिर पर सुंदर लाइटिंग की गई थी। हेमेंद्र शर्मा, गिर्राज अग्रवाल, महेश कुशवाह, सुरेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, महेश शर्मा, जय सिंह सरदार, पार्षद संदीप परिहार, इंदर बाबू, शिवराज चाहर, आशीष, अश्वनी, आकाश  ने महा आरती की।
_________________________________
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर कैलेंडर का विमोचन 
आगरा, 22 जनवरी। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर उनके कैलेंडर का विमोचन किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि भगवान राम के आदर्शो पर चलकर हर मनुष्य आपने जीवन को सार्थक बना सकता है इसलिए प्रभु श्री राम को हमें आत्मसात कर लेना चाहिए
कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष नकुल सारस्वत, सुशील सारस्वत, संजीव सारस्वत, दीपक सारस्वत, राकेश गर्ग, पवन गर्ग, जगदीश सिंघल, गौरव अग्रवाल, सोनाली गर्ग, साधना राठौर, ज्वाला शरण राठौर, नीरज तायल, राधा अग्रवाल, गुड्डी अग्रवाल, राम बेटी मुन्नी देवी, उमा शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, गब्बर राजपूत, संतोष कुमार पांडे, करन शर्मा, राजेश चौहान, अंबिका सारस्वत आदि मौजूद थे
_________________________________
दीवानी प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ 
आगरा। अधिवक्ता सहयोग समिति सिविल कोर्ट द्वारा प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर दीवानी प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा महासचिव कृपाल सिंह वर्मा, प्रवीण कुमार पाराशर, बार कौंसिल प्रत्याशी हरजीत अरोड़ा, नवनीत दीक्षित, संजय कुशवाहा, जयवीर सिंह, अरुण कुमार सिंह, अनिल लोहार, राजकुमार, हरेंद्र पाल सिंह, राजवीर सिंह, अखिल कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, विजय पाराशर आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
_________________________________
सिकंदरा एसोसियेशन ने देखा लाइव प्रसारण 
आगरा, 22 जनवरी। सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसियेशन द्वारा सोमवार को प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सदस्यों के बीच पार्क में किया गया। अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रभु राम के चित्र की पूजा अर्चना की।
_________________________________
शाहगंज में मना त्रेता युग का दीपोउत्सव
आगरा। त्रेता युग के उत्सव जैसे माहौल में सोमवार को शाहगंज बाजार में प्रभु श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई। शाहगंज, रुई की मंडी, भोगीपुरा बाजार, जोगी पाड़ा, सर्राफा बाजार, तहसील मार्ग स्थित बाजार कमेटियों ने उल्लास से भाग लिया।
शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, डॉ. शंकरनाथ योगी, योगी जहाजनाथ, योगी रुद्रनाथ ने सम्मलित रूप से प्रभु श्रीराम की आरती कर किया। कृष्ण जग्गी, हेमन्त भोजवानी, गौरव राजावत, डॉ. आलौकिक उपाध्याय, ब्रह्मचंद गोस्वामी, संजय अग्रवाल, सुमित सतीजा, रवि गुप्ता, शुभम त्यागी, सुनील करमचंदानी, वासु लालवानी, गुलशन माकन आदि उपस्थित थे। दुर्गा स्वरूपा सैकड़ों युवतियां हाथों में तलवार और सिर पर भगवा पगड़ी बांध कर शामिल हुईं। शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच सजाए गए।
________________________________
आगरा कॉलेज में हवन, कलश यात्रा निकाली 
आगरा। आगरा कॉलेज परिसर में स्थित शिव मंदिर में प्रातः काल भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। तत्पश्चात कॉलेज परिसर से एक भव्य कलश यात्रा महात्मा गांधी मार्ग पर निकाली गई। सुंदरकांड का पाठ पाठ किया गया। 
अंत में हवन का आयोजन किया, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने पूर्णाहुति दी। प्रसाद वितरण कर सभी को अयोध्या में बने भगवान श्री राम के मंदिर की शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की। इस अवसर पर प्रो केडी मिश्रा, प्रो बीके शर्मा, प्रो आनंद पांडे, प्रो अमित अग्रवाल, डा चंद्रवीर सिंह, राजीव सिंह, सुमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
_________________________________
नेशनल चैंबर में हुआ यज्ञ-हवन 
आगरा। नेशनल चैंबर के जीवनी मंडी स्थित भवन में सोमवार को यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन का आयोजन महा आरती एवं प्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष राजेष गोयल, अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिन्दल, सीताराम अग्रवाल, श्री किशन गोयल, शलभ शर्मा तथा सदस्यों में राजेंद्र गर्ग, चंद्र मोहन खंडेलवाल, अम्बा प्रसाद गर्ग आदि उपस्थित थे।
_________________________________
रावतपाड़ा में लड्डुओं का वितरण 
आगरा। रावतपाड़ा चौराहे पर भव्य पंडाल में शिव मूर्ति की स्थापना की गई। भोग लगाकर लड्डू का वितरण किया गया। राजेश गुप्ता, कमल प्रकाश गुप्त, हरी गुप्ता, राजीव सक्सेना ,अमर गुप्ता, अन्वेष शर्मा, महेंद्र कुमार, सोनू, भोलू भाई ,महेश हरजानी ,मुकेश गुप्ता एडवोकेट, राजू बंसल, राकेश वर्मा, सत्य प्रकाश गुप्ता, सीताराम गुप्ता संभल जैन आदि मौजूद रहे।
_________________________________
लाइव प्रसारण, भंडारा, भजन संध्या
आगरा। आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 A, आवास विकास कॉलोनी में अयोध्या में श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया गया। द्वितीय सत्र में भजनांजलि कार्यक्रम में रुपेश मल्होत्रा, इंद्रजीत सलूजा, गौरव अग्रवाल, शिवानी सक्सेना एवं  अंशु शर्मा ने भजन पेश किए। भूमि ने नृत्य प्रस्तुत किया। सियाराम संकीर्तन में संचालक सुशील सरित ने श्री राम अर्चना की। अंगद सिसोदिया, अहिबरन सिंह, विकास चौहान, केके चतुर्वेदी, राजेन्द्र वीर सिंह, महेंद्र बघेल, अनुराग लवानियां, प्रेम कुमार पंडित, प्रकाश गुप्ता, सुरेश चंद्र राजपूत, सचिन चतुर्वेदी, वीना सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।
_________________________________
नामनेर में हवन, दीपोत्सव, आतिशबाजी
आगरा। नामनेर के रामभक्तों ने चौराहे पर श्री राम यज्ञ में उत्साहपूर्वक आहुतियां दीं। नामनेर बाज़ार कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित के अनुसार नामनेर में दो दिवसीय दीपोत्सव का आयोजन किया गया है।जिसमें सारे बाज़ार में विद्युत सजावट, आतिशबाजी एवं माँ दुर्गा मंदिर में सुंदर कांड के संगीतमय पाठ का भी आयोजन है। प्रसाद वितरित भी किया गया। यज्ञ में ब्रजेश पंडित, हरविंद्र सिंह, अनूप वर्मा, डॉ.अंकुर बंसल, पंकज पंडित, रघु पंडित, दीप बघेल, विमल प्रजापति, सचिन शर्मा, उदय प्रताप बघेल, शिशुपाल, अविनाश गोस्वामी, प्रदीप कुमार, दीपक कठेरिया मौजूद रहे।
_________________________________
श्रीराम चौक मंदिर पर दीपदान और भजन संध्या 
आगरा। कमला नगर में श्रीराम चौक मंदिर पर दीपदान और भजन संध्या का आयोजन किया गया। लघु उद्योग लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, राम प्रकाश अग्रवाल, अनिल लोकप्रिया, अध्यक्ष अमित अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल और कंचन बंसल ने महाआरती की। रंगोली, दीपदान और फूल बंगला और मंदिर पर विद्युत सजावट से सजाया गया। इस अवसर डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. सुनील अग्रवाल, सुनील विकल, अमित ग्वाला, पवन बंसल, केशव अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, संतोष मित्तल, लाल सिंह शाक्य, आनंद अग्रवाल, पुनीत मदान, राजकुमार शाक्य, बॉबी गुप्ता, ब्रज किशोर अग्रवाल, अनुज जैन, टिंकू कर्मचंदानी, भानु शर्मा, अंश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
_________________________________
अयोध्या से लाइव देखकर उत्सव मनाया
आगरा। पार्श्वनार्थ पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी पर अखंड रामायण के पाठ का समापन हवन करके हुआ। राम मंदिर परिसर में एल ए डी पर अयोध्या से लाइव प्रसारण देखा। श्रीराम की जय घोष के बीच लोगों ने भंडारे का प्रसाद पाया। सुमन यादव, मनीष उपाध्याय, श्याम भोजवानी, दीपक गुप्ता, उपेंद्र सिंह, संजय धाकरे, वीरेंद्र सिंह, जसवंत पसरिचा, धर्मेंद्र सारस्वत, नरेंद्र सिंह, सुशील आहूजा, धर्मेंद्र आर्य, रिंकू शर्मा ,के वी एस परमार, पुनीत मेहंदीरत्ता, गुरमीत सलूजा, डा एल आर पाठक, अतुल गुप्ता, वरुण लोहिया, विजय सक्सेना, जसविंदर, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, विवेक माहेश्वरी, पवन जैन,राजकुमार अग्रवाल,उमेश शर्मा मौजूद रहे। 
_________________________________ 
शिवाजी मार्केट में लगे छप्पन भोग
आगरा। शिवाजी मार्केट एसोसिएशन द्वारा श्री राम हनुमान मंदिर में प्रभु श्रीराम भगवान जी को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। पूरे मंदिर को सजाया गया। आतिशबाजी की गई। पंकज सचदेवा, श्याम भोजवानी, आजाद जैन, अमित भाटिया, प्रदीप लूथरा, पवन पैंगोरिया, पंकज भाटिया, हेमंत गिद्वानी, योगेश कुमार, राकेश पुरी, गुरदीप लूथरा, राहुल मल्होत्रा मौजूद रहे।
_________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments