Agra News: खबरें आगरा की.......
आगरा, 16 जनवरी। आगरा फिरोजाबाद क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। शिवहरे ने मंगलवार को जिले की दक्षिण विधानसभा के सुभाष मंडल के बूथ संख्या 91 पर "दीवार लेखन अभियान" का शुभारंभ किया। शिवहरे ने अपने हाथ से पार्टी का चुनाव चिन्ह 'कमल का फूल' बनाकर इस अभियान को गति दी और कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की।
________________________________
आगरा, 16 जनवरी। मेट्रो ट्रेन के लिए बन रहे भूमिगत स्टेशनों में आरबीएस स्टेशन के लिए सुरंग की खुदाई शुरू हो गई है। इस टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) का नाम आजादी के लिए शहीद हुए सरदार भगत सिंह नाम प्रस्तावित किया है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि मेट्रो ट्रेन का विस्तार दो कॉरिडोर में होगा। इसकी दूरी 29.6 किमी है। इसमें पहले कॉरिडोर में 13 स्टेशन हैं और इसमें ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद भूमिगत है। इनमें सिविल कार्य लगभग पूरा होने को है। आरबीएस कॉलेज के रैंप क्षेत्र से राजामंडी स्टेशन के लिए टीबीएम खुदाई कर रही है। इसका नाम सरदार भगत सिंह रखने पर विचार किया जा रहा है।
________________________________
आगरा, 16 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। पूरे देश में इस आयोजन को लेकर जोश है। हर राज्य, हर शहर, हर घर में दीपावली मनाने की तैयारी है। आगरा के स्कूल भी इस आयोजन में अपना योगदान देंगे। स्कूलों की एसोसिएशन ने इस संबंध में अपने मेंबर स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सुझाव दिए हैं, जिन पर स्कूलों को अमल करने का अनुरोध किया गया है।
एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल आगरा (अप्सा) के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया, उन्होंने मेंबर स्कूलों को कुछ सुझाव दिए हैं। इसके अलावा हर स्कूल में 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का भी सुझाव दिया है।
नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन (नप्सा) के अध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि हर स्कूल को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि 22 जनवरी तक हर स्कूल में कार्यक्रम हों। बच्चों से अपील की गई है कि वे अपने घर पर 22 जनवरी को भगवा लहराएं। 22 जनवरी को पीले रंग के कपड़े पहनें और दीपावली की तरह उत्सव मनाएं।
________________________________
आगरा, 16 जनवरी। सोशल मीडिया पर मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में जूता व्यापारी के साथ कई लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो विगत सोमवार का बताया जा रहा है और थाना हरीपर्वत क्षेत्र के मोहनगढ़ मस्ता की बगीची का है। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत थाने में दी, जिसके बाद कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
नया घेर जीवनी मंडी के रहने वाले जितेंद्र भारती पुत्र दाऊदयाल ने बताया कि 13 जनवरी को सुबह 9:30 बजे वह अपने मोहनगढ़ मस्ता की बगीची स्थित मकान की देखरेख के लिए गए थे। इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद कैलाश उर्फ पप्पू राठौर पुत्र छोटेलाल, कुसुम राठौर पत्नी कैलाशी आकाश राठौर, पवन राठौड़ पुत्र कैलाशी, भावना राठौड़, पिंकी राठौर पुत्री कैलाशी ने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर लाठी डंडों और पत्थर से हमला बोल दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे।
पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि उन सभी लोगों ने मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिससे मेरे शरीर में कई गंभीर चोटें आई हैं। वहीं प्रार्थी ने इस मामले का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को प्राप्त कराया है।
थाना प्रभारी हरी पर्वत का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
________________________________
Post a Comment
0 Comments