आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की छत पर चढ़ कर युवक बोला- "झुकेगा नहीं साला"

आगरा, 05 अगस्त। आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह अजीबोगरीब मामला हुआ। यहां एक युवक स्टेशन की छत पर चढ़ गया और स्टेशन के बाहर ट्रेनों की जानकारी देने के लिए लगी एलईडी के पीछे खड़े होकर "पुष्पा स्टाइल" में चीख-चीखकर बोलने लगा, "झुकेगा नहीं साला।" उसने वहां से कूदने की भी धमकी दी।
खबरों के मुताबिक, देखते ही देखते तमाशबीनों की भीड़ लग गई लोग उससे नीचे आने के लिए कहने लगे। जीआरपी, आरपीएफ, फायर ब्रिगेड के साथ रेलवे कर्मचारियों ने युवक को उतारने के प्रयास किए। करीब दो घंटे बाद उसे समझाकर उतारा गया। बताया गया है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और पूछताछ में अपना नाम नहीं बता पा रहा था  पुलिस उसके परिवारीजनों के बारे में जानकारी जुटा रही है। वह नीचे न गिर जाए और छलांग न लगा दे, इस डर से लोग उसे नीचे उतरने के लिए समझाते रहे। इसके बाद दमकल कर्मियों को बुलाया गया। करीब दो घंटे बाद युवक को नीचे उतारा जा सका
इंस्पेक्टर जीआरपी ने मीडिया को बताया कि सुबह आठ बजे के करीब एक युवक इमारत की छत के रास्ते बाहर की ओर लगी एलईडी स्क्रीन के ऊपर चढ़ गया था। उसने अपनी शर्ट भी उतार दी थी। पुलिस उससे बात करने का प्रयास कर रही है पर वह कुछ बता नहीं पा रहा था। युवक महाराष्ट्र का है पर वह अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है। 
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments