सदर पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा शातिर चोर, पैर में गोली लगी
आगरा, 05 अगस्त। थाना सदर पुलिस ने विगत रात्रि मुठभेड़ में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश बंद घरों के ताले तोड़कर और नकबजनी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
खबरों के अनुसार, पुलिस टीम जखौता चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर व्यक्ति ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इसके बाद, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान प्रभु उर्फ टंगा, निवासी रुनकता, थाना सिकंदरा के रूप में हुई।
गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से चोरी के एक लाख रुपये नकद, 315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सदर ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है और उसके बाकी साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
_________________
Post a Comment
0 Comments