भजन संध्या के साथ मॉरीशस के प्रतिनिधिमण्डल को विदाई
आगरा, 16 जनवरी। रेस्पेक्ट ऐज इण्टरनेशनल संस्था ने भजन संध्या के साथ मॉरीशस के प्रतिनिधिमण्डल का विदाई समारोह किया। भजन संध्या ने श्रोताओं को भक्ति भाव से ओत प्रोत कर दिया।
विनीता द्वारा रामा रामा रटते रटते एवं सुमन शर्मा द्वारा राम तेरी नगरिया भजन गाया गया। इसके बाद प्रतिभा तलेगांवकर ने गणेश वंदना के साथ राम भजन धीरज धरे धाम पाओ जी मैंने राम रतन धन पायो आदि कई भजनों द्वारा श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
भजन संध्या को औपचारिक प्रारंभ मॉरिशस प्रतिमंडल प्रमुख जोगेश्वर एवं रविंद्र के साथ डॉ गिरीश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, राजेश गोयल, जेपी शर्मा, प्रतिभा तलेगावंकर आदि ने किया। स्मृति चिन्हों का आदान-प्रदान भी किया गया।
इस दौरान कर्नल नायडू, राजीव अग्रवाल, नितिन कुमार गुप्ता, दीपक गोयल, जेसी चौधरी, लता गोयल, मनीषा गर्ग, शकुन, मोहनलाल, डा बीडी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व सोमवार को नेशनल चैंबर के जीवनी मंडी स्थित भवन में भी मॉरीशस के प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत किया गया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश गोयल, अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिन्दल, के. के. पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, अनिल वर्मा, श्रीकिशन गोयल, रैसपैक्ट एज के डा. गिरीश गुप्ता, अनुपम गुप्ता, मॉरीशस से तुलसीदास, तेज मून लल्लू, राज ताराचन्द, जयलाल माजियारुआ, विनोद दुखित, रविन्द्र नाथ गोपाल, गुया बीजन्ती, हरकदेव हरदयाल, महेन्द्रलाल, रवीन्द्र पाटपुर आदि उपस्थित थे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments