कमलानगर में दंत चिकित्सक के घर में चोरी

आगरा, 17 जनवरी। थाना कमला नगर के अंतर्गत ब्रज धाम कॉलोनी में सोमवार देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोर पहले दंत चिकित्सक के घर में घुसे और वहां से ज्वैलरी और नकदी ले गए। इसके बाद वे दूसरे घर में घुसे, लेकिन वहां पर परिवार के लोग जाग रहे थे। ऐसे में वहां चोरी का प्रयास नाकाम रहा। चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई।
गेट बंद ब्रज धाम फेज वन कॉलोनी में विगत 15 जनवरी रात करीब दो बजे पांच चोर पहुंचे। इसमें एक महिला भी थी। चोरों ने कॉलोनी के पहले गेट पर बने चौकीदार रूम को देखा। चौकीदार सो रहा था। इसके बाद कॉलोनी के दूसरे गेट के ताले को तोड़कर अंदर घुस गए। यहां पर दंत चिकित्सक डॉ. धींगड़ा के घर के ताले तोड़े। घर पर कोई नहीं था। सभी लोग बाहर गए थे। चोर यहां से कैश व नकदी ले गए। सुबह गेट का ताला खुला होने पर पड़ोसियों ने डॉक्टर धींगड़ा और पुलिस को सूचना दी।
ब्रज धाम फेज वन कॉलोनी के दोनों गेट के बीच में फ्लैट बने हुए हैं। इसके भूतल पर परिवार रहता है। रात 2.15 बजे दो चोरों ने एक और घर का बाहर का गेट खोला और अंदर घुस गए। दोनों चोरों का चेहरा ढका हुआ था। उस समय घर में लोग जगे हुए थे, इसके बाद भी चोर अंदर घुस गए। सीढ़ी से पहले मंजिल पर गए और एक चोर नीचे खड़ा रहा। कुछ देर बाद लौट गए।
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद चोर कॉलोनी से किस रास्ते से बाहर निकले इसका पता नहीं चल सका। पुलिस जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी से चोरों की पहचान की जा रही है।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments