एत्मादपुर में घी बनाने वाली यूनिट पर छापा, तीन क्विंटल घी के ड्रम सीज

आगरा, 01 अगस्त। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को एत्मादपुर पर स्थित घी निर्माण इकाई पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 1,26,580 रु. मूल्य के कुल 03 क्विंटल घी के ड्रम सीज कर दिए और जांच हेतु 05 नमूने भी संग्रहित किए।
प्रवर्तन टीम एत्मादपुर में रेलवे स्टेशन रोड पर इंडियन आयल कारपोरेशन के निकट स्थित घी निर्माण इकाई M/S न्यू कृष्णा एन्टरप्राइजेज पर शाम करीब चार बजे छापा मारा। प्रतिष्ठान में लगभग 03 कुंतल घी पांच अलग-अलग ड्रमों में (प्रति ड्रम लगभग 60 किग्रा) भंडारित पाया गया। इन ड्रमों से नमूने लिए गए। शेष बचे हुए लगभग 295 किग्रा घी मूल्य 1,26,580.00 रुपए को सीज किया गया। 
टीम ने खाद्य कारोबारकर्ता को नोटिस दिया कि जाँच रिपोर्ट आने तक अपना खाद्य कारोबार बंद रखेंगे। यह कार्रवाई महेंद्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व में की गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृष्ण चंद, चन्द्र विजय सिंह, राकेश यादव, सुरेन्द्र कुमार चौरसिया एवं अमिता जिज्ञासु मौजूद रहे। 
______________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments