खबरें आगरा की.….....

बेटे को जन्म देने के बाद मां छोड़कर चली गई
आगरा, 07 नवंबर। यमुना पार के एक अस्पताल में मथुरा की रहने वाली युवती को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया, मंगलवार सुबह युवती ने बेटे को जन्म दिया। युवती के एक युवक के साथ आई थी, प्रसव होने के बाद वह युवक के साथ अस्पताल से चली गई।
इधर नवजात को सांस लेने में परेशानी होने पर नर्स ने दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया। कुछ ही देर में अस्पताल से बच्चा बेचने की चर्चा फैल गई, पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई। पूछताछ में सामने आया है कि युवती अविवाहित थी, युवती मथुरा की रहने वाली बताई जा रही है। नवजात को गोद लेने के लिए भी लोग अस्पताल में पहुंच गए।
______________________________
सैनिक के घर में लाखों की चोरी 
आगरा। यहां जगनेर रोड स्थित ब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत रिठौरा में देर रात असम राइफल्स के जवान के घर चोरी हो गई। चोर घर से लाइसेंसी पिस्टल सहित लगभग 10 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण के साथ-साथ 30 हजार रुपये की नगदी ले गये। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं। 
गांव रिठौरा निवासी किसान अमर सिंह अपनी पत्नी चंद्रकला देवी के साथ गांव में रहते हैं। उनके चार बेटे हैं बड़ा बेटा डॉक्टर सदन सिंह सन का छोटा बेटा एम ई एस में सुरेंद्र सिंह नौकरी करते हैं। वही असम राइफल्स में उनका छोटा बेटा हवलदार ओमपाल सिंह एवं सबसे छोटा बेटा इंद्रजीत सिंह दुबई में इंजीनियर है। थाना कागारोल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
______________________________
फिल्म स्टार और आगरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा की अब मेघा श्री के साथ जोड़ी
आगरा। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार आनंद ओझा की जोड़ी अब मेघा श्री के साथ धूम मचाएगी।
हाल ही में आनंद ओझा ने काजल राघवानी के साथ आगरा में फिल्म "सर्विस वाली बहुरिया" की शूटिंग की थी। फिल्म निर्माता दिनेश मंगल बताया कि वे आनंद ओझा की भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फिल्म कुंभ निवास का सीक्वल भी बनाने जा रहे हैं। यही नहीं "कुंभ निवास" दर्शकों को काफी पसंद आई थी जिसके चलते दर्शकों की डिमांड पर कुंभ निवास पार्ट 2 बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अंजना सिंह की जगह मेघा श्री को साइन किया गया है ।
मेघा श्री हाल ही में संघर्ष 2 फिल्म से चर्चा में आयी है। दिनेश मंगल ने बताया कि फिल्म मंगलम फिल्म के बैनर तले बनाई जाएगी। इस का निर्देशन मंजुल ठाकुर करेंगे फिल्म की शूटिंग जनवरी के पहले सप्ताह में मोहब्बत की नगरी आगरा में की जाएगी। आनंद ओझा अभिनेता के साथ-साथ बतौर ट्रैफिक इंस्पेक्टर आगरा में तैनात हैं।
_________________________________
L
चैम्बर ने मुख्यमंत्री को भेजे अवैध कब्जे रोकने के सुझाव
आगरा, 07 नवंबर। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में भूखंडों पर अनधिकृत कब्जे रोकने के सुझाव दिए गए हैं।
पत्र में कहा गया है कि विवादित भूखंडों के लिए समायोजन नीति बनाई जाये। इस हेतु एकमुश्त समाधान योजना लागू की जाये। समायोजन नीति के लिए हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किये जाये।  विवादित/अनार्जित भूमि के एवज में उसी भूमि में से एक निर्धारित प्रतिशत भूमि के बराबर विकसित भूखंड आवंटित किये जायें।
पत्र में कहा गया है कि प्रदेश सरकार प्रत्येक प्रदेशवासी को पक्का आवास देने को प्रतिबद्ध नजर आती है, किन्तु उ प्र आवास एवं विकास परिषद और विकास प्राधिकरणों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत भू अधिग्रहण में तकनीकी एवं विविध कारण आड़े आ रहे हैं जिससे सरकार की यह जनकल्याण की महती योजना प्रभावित हो रही है।  इन भूमि एवं भूखंडों पर अनधिकृत कब्जे  हो जाते हैं और सम्पूर्ण परिदृश्य ही बदल जाता है। 
______________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments