घटिया आजम खां निवासी सोल कारोबारी की हत्या, शव झाड़ियों में फेंका, साझीदार पर शक
आगरा, 08 नवम्बर। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां निवासी सोल कारोबारी 28 वर्षीय भारत की विगत रात हत्या कर दी गई और शव को रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया गया। आज बुधवार की सुबह बोदला-बिचपुरी रेलवे लाइन के किनारे उनका शव पड़ा मिला। घटनास्थल से कुछ दूरी पर उनका एक्टिवा स्कूटर झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने साझीदार हत्या का शक जताया है।
बोदला-बिचपुरी रेलवे लाइन किनारे बुधवार सुबह नौ बजे राहगीरों ने युवक का शव पड़ा देखा। उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट थी। शरीर में कहीं और चोट के निशान नहीं थे। पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही थी। इसी दौरान घटिया आजम खां के रहने वाले भारत के परिजन उन्हें खोजते हुए वहां पहुंचे। उन्होंने शव भारत का होने की पुष्टि की और पुलिस काे बताया कि भारत सोल की ट्रेडिंग का काम करते थे। वह मंगलवार की शाम को घर से तकादा करने की कहकर निकले थे।
भारत ने परिजनों को बताया था कि साझीदार ने उन्हें हिसाब-किताब करने को बिचपुरी रेलवे फाटक के पास गोदाम पर बुलाया है। देर रात तक भारत के नहीं लौटने पर परिवारीजनों ने मोबाइल फोन पर संपर्क किया, वह बंद था। भारत की तलाश करते हुए गोदाम पर पहुंचे तो वहां भारत नहीं थे। बुधवार सुबह वह दोबारा भारत के बारे में पता करने के लिए गोदाम पर आए थे। इसी दौरान उन्हें बोदला-बिचपुरी रेलवे लाइन किनारे युवक का शव पड़ा होने की जानकारी आसपास के लोगों से मिली। घटनास्थल पर पहुंचे तो भारत का शव पड़ा देखा। शव रेलवे लाइन से दूर झाड़ियों में पड़ा था। एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments