आगरा आए नसीमुद्दीन सिद्दीकि बोले- पांच राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी
आगरा, 07 नवंबर। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकि ने मंगलवार को यहां कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह के ताजगंज स्थित कार्यालय पर पार्टीजनों से राजनीतिक चर्चा की।
सिद्दीकि ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट रूप से सरकार बनाने जा रही है जनता पूरी तरीके से राहुल गांधी और कांग्रेस की तरफ देख रही है जिस प्रकार से राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने जनता के लिए कार्य किए हैं उनका ध्यान में रख करके इन दोनों प्रदेशों के साथ-साथ मध्य प्रदेश तेलंगाना आदि में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का झूठा सबके सामने आ चुका है, युवा के लिए रोजगार नहीं है, गरीब-मजदूर-किसान बदहाल है।
प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने कहा कि दलित वर्ग, युवा वर्ग और महिलाएं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरफ बड़ी आशा से देख रहे हैं। वर्ष 2024 में केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार इंडिया गठबंधन के रूप में बनने जा रही है।
इससे पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू, शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू ने सिद्दीकि की अगवानी की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग शाहिद खान, हाजी जमील कुरैशी, अजीज उस्मानी, अनिल कुमार, मनीष तोमर, विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments