लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्टंट कर बनाया वीडियो
आगरा, 08 नवंबर। जिले में एक बार फिर सार्वजनिक स्थल पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस बार वायरल हो रहा वीडियो लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का है। यहां कुछ युवा यूपी पुलिस का स्टीकर लगी स्कार्पियो से पहुंचे और बेखौफ होकर रंगबाजी की। स्टंट करते हुए वीडियो बनाया। इस दौरान राहगीरों की समस्या से उन्हें कोई सरोकार नहीं रहा।
इन युवकों ने रील बनाने के चक्कर में एक्सप्रेस-वे पर जमकर हंगामा काटा। काफी देर स्टंट करते रहे। गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी थी।
युवक बिना नंबर की गाड़ी को एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार में दौड़ाते रहे। उन्हें किसी बात का डर नहीं रहा। यूपी पुलिस का चिन्ह लगाकर हुड़दंग करते रहे। यह वीडियो अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट्स से पोस्ट किए गए। कुछ देर के लिए तो गाड़ियां खड़ी करके एक्सप्रेस-वे को ब्लॉक भी कर दिया।
Post a Comment
0 Comments