केशो मेहरा का रेल मंत्री को पत्र, राजामंडी पर सभी ट्रेनों का ठहराव बंद कर बिल्लोचपुरा पर शुरू कराएं
आगरा, 08 नवम्बर। छावनी क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री केशो मेहरा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भेजे पत्र में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुए हादसे का जिक्र करते हुए यहां सभी ट्रेनों का ठहराव बंद करने और यहां रुकने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन पर शुरू करने का सुझाव दिया है।
पत्र में कहा गया है कि आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर विगत पांच नवम्बर को दुःखद घटना हुई, जिसमें प्रतिष्ठित लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालब जो अपनी पुत्री को स्टेशन पर पहुँचाने के लिए गए थे, ट्रेन से उतरते समय प्लेटफार्म व ट्रेन के कोच के बीच अधिक गैप होने के कारण उनका पैर प्लेटफार्म व पटरी के बीच में आ गया। वह पटरी पर गिर गए। उनका तत्काल स्वर्गवास हो गया।
पत्र में कहा गया है कि राजा की मंडी स्टेशन पर अनेक स्थानों पर ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच बहुत गैप रहता है, यह एक बड़ी तकनीकी कमी है, जिसे तत्काल दूर करने की आवश्यकता है। यही नहीं, राजा की मंडी स्टेशन के प्लेटफार्म की लम्बाई भी कम है, जिसके कारण अनेक कोच प्लेटफार्म के बाहर ही रहते हैं, जिससे कोच से उतरने में विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को बहुत कठिनाई होती है। आपसे आग्रह है कि राजा की मंडी स्टेशन की भौगोलिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अनेक स्थान पर ट्रेन के डिब्बे व प्लेटफार्म में जो गैप है, उसे स्थायी रूप से यदि संभव हो तो ठीक कराया जाए। इसी प्रकार यदि लम्बाई बढ़ाई जा सकती है, तो बढ़ाई जाए।
पत्र में सुझाव दिया गया है कि राजा की मंडी स्टेशन की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उपरोक्त का क्रियान्वित करना संभव नहीं है, अतः अधिक उचित यह रहेगा कि राजा की मंडी स्टेशन पर गाड़ियों के हॉल्ट स्थायी रूप से बंद कर दिए जाएं एवं बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन, जो कि राजा की मंडी स्टेशन के अत्यन्त निकट है, को विकसित कर दिया जाए एवं राजा की मंडी स्टेशन के हॉल्ट के स्थान पर सभी गाड़ियों के हॉल्ट बिल्लोचपुरा स्टेशन को कर दिया जाए, यदि ऐसा किया गया, तो मेरा विश्वास है कि भविष्य में उपरोक्त प्रकार की दुर्घटनाएँ घटित नहीं होंगी।
____________________________
Post a Comment
0 Comments