खबरें आगरा की.......
आगरा, 07 अक्टूबर। एसटीएफ ने थाना जगदीशपुरा के अवधपुरी चौकी क्षेत्र में डीजल-पेट्रोल में मिलावट का बड़ा खेल पकड़ा। एसटीएफ ने कई गोदामों पर छापा मारा है। बड़े स्तर पर मिलावट का खेल चल रहा था। हजारों लीटर मिलावट का डीजल-पेट्रोल बरामद हुआ है। मौके से मिलावट करने वाले उपकरण और टैंकर बरामद हुए हैं। एसटीएफ के सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि अभी कार्रवाई चल रही है। सैंपल भरे जा रहे हैं।
एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर कई जगह पर पेट्रोल डीजल में मिलावट का खेल चल रहा है। इसके बाद एसटीएफ ने शनिवार शाम करीब चार बजे सबसे पहले अवधपुरी में एक गोदाम पर छापा मारा। यहां पर बड़े-बड़े ड्रम रखे थे। इन ड्रमों में पेट्रोल-डीजल में मिलावट करने वाला केमिकल और तेल रखा था। टीम को देखकर भगदड़ मच गई। कई टैंकर भी पकड़े हैं। कई लोगों को हिरासत में लिया है। इसके बाद इंडस्ट्रियल एरिया में भी एक गोदाम पर छापा मारा गया है।
_____________________________
पटाखा व्यवसायी के यह एसजीएसटी का सर्वे
आगरा, 07 अक्टूबर। एसजीएसटी टीम ने शनिवार को यहां पटाखा व्यवसायी आरके ट्रेडर्स पर छापेमारी की। इस दौरान टीम के साथ लखनऊ से आए अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम ने पटाखे के भंडारण की जांच की। भंडारण का दस्तावेज से मिलान किया।
आरके ट्रेडर्स का खंदौली थाना क्षेत्र में गोदाम बना हुआ है। नादऊ में स्थित उनके पटाखा गोदाम पर शनिवार को जीएसटी की एसआईवी टीम ने छापेमारी की। टीम ने गोदाम पर स्थित माल और रजिस्टरों को खंगाला। टीम की कार्रवाई से गोदाम पर मौजूद कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि टीम ने इस कार्रवाई को रूटीन चेकअप बताया।
कमलानगर निवासी राकेश कटारिया की आरके ट्रेडर्स नाम से आगरा रामबाग पर दुकान है। उन्होंने अपने पटाखे का गोदाम जलेसर मार्ग पर स्थित नादउ के समीप बना रखा है। यहीं से सभी स्थानों पर पटाखों की सप्लाई करते हैं।
शनिवार की दोपहर जीएसटी की एसआईबी शाखा की सहायक आयुक्त कमलेश तिवारी के नेतृत्व में टीम ने गोदाम पर छापेमारी की। कर्मचारियों द्वारा छापे की सूचना गोदाम एवं आरके ट्रेडर्स के मालिक राकेश कटारिया को सूचना दी गई। राकेश कटारिया गोदाम पर छापे की सूचना मिलते ही गोदाम पर पहुंच गए। सहायक आयुक्त कमलेश तिवारी ने बताया कि यह छापा नहीं है। यह रूटीन सर्वे किया जा रहा है
_____________________________
अन्तर्महाविद्यालयी कबड्डी 8 अक्टूबर से
आगरा। डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के निदेशक डा. अखिलेश चंद सक्सैना की सूचनानुसार अन्तमहाविद्यालयी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता ए के कालेज शिकोहाबाद में आठ अक्टूबर से होने जा रही है। प्रतियोगिता में आगरा विश्वविद्यालय से सम्बह महाविद्यालय भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से ए. के. कालेज शिकोहाबाद के प्रांगण मे शुरू होगी। अधिक जानकारी के लिये मैदान पर आयोजन सचिव, डा० अनिल कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
_____________________________
बिल्डर की जिलाधिकारी से शिकायत
आगरा, 07 अक्टूबर। होम बायर्स प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जनसुनवाई में जिलाधिकारी से शिकायत की कि नील इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सिकंदरा द्वारा अनाधिकृत रूप से फ्लैट्स की रजिस्ट्री की जा रही है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अमरदीप कौशिक ने बताया कि शिकायत में जिलाधिकारी को बताया गया कि एनसीएलटी कोर्ट में बिल्डर के विरुद्ध वाद लंबित है कोर्ट के आदेश हैं कि रजिस्ट्री से पूर्व आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा मानचित्र के नवीकरण, ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट, कंप्लीशन सर्टिफिकेट और बैंकों की एनओसी भी आवश्यक है। बिल्डर द्वारा बगैर रेरा नवीनीकरण, फायर विभाग की अनुमति के बगैर, अनाधिकृत खाते में धन संग्रह किया जा रहा है जबकि न्यायालय के द्वारा एक एस्क्रो अकाउंट भी खोला गया है जिसमें धन नहीं जा रहा है। एनसीईआरटी कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी ने इस संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया है कि बिल्डर को रजिस्ट्री करने का कोई अधिकार नहीं है। जिलाधिकारी ने शिकायत पर जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया।
_____________________________
ताज और किले पर ऑटोमेटिक टिकट मशीन लगेगी
आगरा, 07 अक्टूबर। आगरा विकास प्राधिकरण पर्यटकों की सुविधा के लिए आगरा किला और ताजमहल पर ऑटोमेटिक टिकट मशीन लगाएगा। पथ कर निधि से लगने वाली इन मशीनों के माध्यम से पर्यटक ऑनलाइन भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकेंगे।
विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने शनिवार को ताजमहल और आगरा किला पर मशीनों को स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थलों को चिन्हित किया। इन मशीनों के लगने से पर्यटकों को बुकिंग विंडो पर टिकट की लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि टिकट मशीनों के साथ-साथ वाटर एटीएम भी स्थापित किए जाएंगे।
____________________________
Post a Comment
0 Comments